Renault Kiger Facelift का टीजर जारी, दिखा दमदार और स्टाइलिश लुक, 24 अगस्त को होगी लॉन्च

Renault ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV किगर (Renault Kiger) के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी कर दिया है। जिससे यह पता चलता है कि इसमें पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार लुक मिलने वाला है। बता दें कि Renault Kiger Facelift को 24 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
Renault Kiger Facelift का टीजर जारी

अगर आप किफायती बजट में SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Renault ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV किगर (Renault Kiger) के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी कर दिया है। जिससे यह पता चलता है कि इसमें पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार लुक मिलने वाला है। बता दें कि Renault Kiger Facelift को 24 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फेसलिफ्ट वर्जन में ग्राहकों को फ्रंट प्रोफाइल में बड़े बदलाव, नया ग्रिल और अपडेटेड लाइटिंग सेटअप देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं नई किगर के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Renault Kiger Facelift के फीचर्स

Renault Kiger अब और भी ज्यादा प्रीमियम और सेफ फीचर्स के साथ आती है। इसमें दमदार ARKAMYS साउंड सिस्टम के साथ शानदार एंबिएंट लाइटिंग दी गई है, जो केबिन का माहौल और भी शानदार बना देती है। ड्राइविंग कम्फर्ट के लिए इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर AC वेंट्स, PM 2.5 एयर फिल्टर और कूल्ड लोअर ग्लव बॉक्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।


पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS और EBD के साथ ब्रेक असिस्ट जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर, पैदल यात्री सुरक्षा और स्पीड अलर्ट वार्निंग भी इसमें शामिल है। खास बात यह है कि नई Kiger में कंपनी ADAS फीचर्स को भी जोड़ सकती है, जिससे ड्राइविंग सेफ्टी का लेवल और ऊंचा हो जाएगा।

Renault Kiger Facelift का एक्सटीरियर

  • पिछले कुछ महीनों में कैमोफ्लाज में ढकी हुई Kiger के टेस्टिंग मॉडल को कई बार देखा गया है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में नए लाइटिंग सेटअप और ताजा डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल नजर आया था। साथ ही इसमें सपाट बोनट भी दिखा, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Kiger Facelift के डिजाइन में अच्छे-खासे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
  • साइड से इसका लुक पहले जैसा ही रहने की संभावना है। इसमें मस्कुलर डोर पैनल, पुराने स्टाइल के डोर हैंडल, चौकोर व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और हल्की ढलान वाली रूफलाइन मिल सकती है। स्पोर्टी लुक के लिए डुअल-टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
  • पीछे की तरफ इसके सिग्नेचर C-शेप टेल लैंप्स को बरकरार रखा गया है, जबकि रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और नया डिजाइन वाला रियर बंपर इसे और स्टाइलिश बनाएगा।

Renault Kiger Facelift का इंटिरियर

इंटीरियर की बात करें तो नई किगर में नया फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिफ्रेश्ड अपहोल्स्ट्री और नया कलर थीम मिल सकता है। वहीं, मौजूदा 7-inch का टीएफटी क्लस्टर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ऑटोमैटिक AC, वायरलेस चार्जर, सेमी-लेदरेट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और ARKAMYS साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 17 स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जिनमें फ्रंट एयरबैग्स, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें पहले की तरह 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72PS, 96Nm) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100PS, 160Nm) का ऑप्शन मिलेगा। गियरबॉक्स में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT के ऑप्शन रहेंगे। खास बात यह है कि इस बार किगर में CNG ऑप्शन भी मिल सकता है। मौजूदा Kiger के लिए CNG किट की कीमत 75,000 रुपये है और यह 3 साल की वारंटी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: KTM की नई 160 Duke बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 12, 2025 2:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।