Credit Cards

Renault Boreal SUV: Renault ला रही है Boreal 7-Seater SUV, ज्यादा स्पेस, हाई-टेक फीचर्स और दमदार पावर के साथ

Renault Boreal SUV: अगर आप SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, रेनॉ SUV सेगमेंट में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी Renault Boreal को लॉन्च करने जा रही है, जो मिड-2026 में आएगी। ये एसयूवी थर्ड-जेनरेशन डस्टर का एक्सटेंडेड वर्जन होगा।

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
Renault ला रही है Boreal 7-Seater SUV, ज्यादा स्पेस, हाई-टेक फीचर्स और दमदार पावर के साथ

Renault Boreal SUV: अगर आप SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, रेनॉ SUV सेगमेंट में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी Renault Boreal को लॉन्च करने जा रही है, जो मिड-2026 में आएगी। ये एसयूवी थर्ड-जेनरेशन डस्टर का एक्सटेंडेड वर्जन होगा, जिसमें ज्यादा स्पेस और प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। पहले 2026 की पहली तिमाही में 5-सीटर डस्टर बाजार में आएगी और उसके कुछ महीनों बाद Boreal 7-सीटर लॉन्च की जाएगी। खबरों के मुताबिक, इस एसयूवी का लॉन्च जुलाई से अगस्त 2026 के बीच हो सकता है, लेकिन इसे 2027 की शुरुआत तक भी टाला जा सकता है। यह मॉडल रेनॉ के लिए भारतीय SUV मार्केट में फिर से धाक जमाने का बड़ा मौका साबित होने वाला है।

डिजाइन और डायमेंशन

Renault Boreal का डिजाइन डस्टर से प्रेरित है, जिसमें 4.56 मीटर की लंबाई है जो ग्लोबल मॉडल के लिए है, जबकि भारत में इसे तीसरे रो के लिए 4.7 मीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके डायमेंशन की बात करें तो 4,556 मिमी लंबाई, 1,841 मिमी चौड़ाई, 1,650 मिमी ऊंचाई और 2,702 मिमी का व्हीलबेस है। इसमें 213 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है, जो इसे भारतीय सड़कों के लिए परफेक्ट बनाता है। फ्रंट में सिग्नेचर रेनो ग्रिल के साथ नया डायमंड लोगो, एलईडी हेडलैंप्स विथ इंटीग्रेटेड डीआरएल, रेज्ड बोनेट और रग्ड बंपर दिखेंगे। साइड में प्रोनाउंस्ड व्हील आर्च क्लैडिंग, रूफ रेल्स और 17-19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स होंगे।


इंटीरियर और सेफ्टी

Renault Boreal के इंटीरियर में मॉडर्न डैशबोर्ड, 7-इंच या 20-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट और हर्मन/कार्डन 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, इसमें फ्लैट-बॉटम्ड मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग विथ 48 कलर ऑप्शन्स स्टैंडर्ड होंगे। सेफ्टी के लिहाज से, इसमें लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल होल्ड कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।

इंजन और परफॉरमेंस

Boreal में वही इंजन विकल्प मिलेंगे जो 5-सीटर Duster में उपलब्ध हैं। इसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 151 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। गियरबॉक्स के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही, Renault 1.2-लीटर माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट पर भी काम कर रही है, जो बेहतर माइलेज और कम उत्सर्जन देगा। लॉन्च के कुछ समय बाद कंपनी इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन भी पेश कर सकती है, जिसमें 1.6-लीटर इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और 1.2kWh की बैटरी होगी, जो लगभग 140 bhp की पावर प्रदान करेगी।

संभावित कीमत और वेरिएंट्स

Renault Boreal की एक्स-शोरूम कीमत 16 लाख से 26 लाख के बीच हो सकती है। कंपनी इसे Evolution, Techno और Iconic जैसे वेरिएंट्स में पेश कर सकती है। रेनो का फोकस मिडिल-क्लास फैमिली पर है, इसलिए वेरिएंट्स को वैल्यू-फॉर-मनी रखने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: Suzuki Access 125: बजट और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।