Rohit Sharma Lamborghini Urus SE: भारतीय क्रिकेट टीम के हिट मैन रोहित शर्मा ने एक बार फिर Lamborghini Urus को खरीदा है। उन्होंने इस बार अपडेटेड SE वर्जन को खरीदा है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस नई कार में हाइब्रिड पावरट्रेन, दमदार परफॉर्मेंस और कई अपडेटेड डिजाइन शामिल है। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी पुरानी Lamborghini Urus को Dream11 फैंटेसी क्रिकेट कॉन्टेस्ट के विजेता को देने के बाद इस नई अपडेटेड वर्जन को खरीदा है।