Hero MotoCorp ने भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए एक बड़ी योजना बना रही है। कंपनी साल 2026 तक ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई नए और बेहतर मॉडल लॉन्च करने वाली है। चाहे वो पेट्रोल से चलने वाली बाइक हों या इलेक्ट्रिक वाहन, Hero MotoCorp हर तरह के वाहन लेकर आएगी। खास बात यह है कि कंपनी प्रीमियम बाइक के लिए भी तैयार हो रही है और इसके लिए Harley-Davidson के साथ मिलकर दमदार बाइक लाने वाली है।
पेट्रोल 125cc सेगमेंट पर खास फोकस
कंपनी पेट्रोल कैटेगरी में ज्यादा प्रतिस्पर्धी 125 cc सेगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। कंपनी इस तिमाही में कई प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की तरफ से हाल में 125 cc सेगमेंट में Xtreme 125cc R, Glamour, Super Splendor XTec और Glamour XTech जैसी मोटरसाइकिल को पेश करती है। वहीं, हाल ही में Glamour के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
प्रीमियम और इलेक्ट्रिक वाहन
Hero MotoCorp ने अपने सब-ब्रांड Vida के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का विस्तार करने की योजना बनाई है। इसके नए वेरिएंट जल्द लॉन्च होने वाले हैं। साथ ही Harley-Davidson के साथ मिलकर तैयार की जा रही दूसरी मोटरसाइकिल पर भी काम जोरों पर है। यह नई बाइक 440cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो पहले बंद हुई Hero Mavrick 440 और Harley-Davidson X440 के अनुभव पर तैयार की गई है।
यह अप्डेट उस वक्त आया है जब Hero MotoCorp की घरेलू टू-व्हीलर बाजार में नंबर एक की स्थिति पिछले महीने जुलाई 2025 में Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) को पीछे छोड़कर दूसरी पोजीशन पर आ गई थी। नए प्रोडक्ट के लॉन्च से कंपनी को न सिर्फ बाजार में अपनी जगह फिर से मजबूत करनी है बल्कि नए सेगमेंट्स में विस्तार कर बढ रहे कम्पटीशन को टक्कर देना भी है।