Credit Cards

GST कट के बाद लग्जरी कारों पर बंपर डिस्काउंट, Mercedes से लेकर BMW तक हुईं सस्ती

हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में सस्ती और लग्जरी गाड़ियों पर लगने वाली जीएसटी दरों को कम करने का फैसला लिया है। जिसके बाद से सभी लग्जरी कार कंपनियां ने जीएसटी दरों में कटौती कर इसका सीधा फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
GST कट के बाद लग्जरी कारों पर बंपर डिस्काउंट, Mercedes से लेकर BMW तक हुईं सस्ती

हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में सस्ती और लग्जरी गाड़ियों पर लगने वाली जीएसटी दरों को कम करने का फैसला लिया है। जिसके बाद से सभी लग्जरी कार कंपनियां ने जीएसटी दरों में कटौती कर इसका सीधा फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। अब अगर आप नई लग्जरी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका है। क्योंकि जीएसीट कट के बाद Mercedes S-Class की कीमत 10 लाख रुपये से भी ज्यादा घट गई है। इसी तरह, बड़ी GSL SUV की कीमत में भी करीब 10 लाख रुपये की कटौती हुई है। अब आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि किस लग्जरी कार पर कितनी कटौती की गई है।

BMW की बड़ी कारें अब पहले से सस्ती

जीएसटी घटने के बाद BMW ने भी अपने टॉप वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने X5 SUV की कीमत में लगभग 7 लाख रुपये तक कटौती की है, जबकि X7 की कीमत में 9 लाख रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह 5 Series LWB भी 4 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है। बता दें कि BMW हमेशा उन ग्राहकों की पसंद रही है, जो स्टाइल, लुक और परफॉर्मेंस का बेहतर कॉम्बिनेशन चाहते हैं। अब कीमतें कम होने से यह कारें और भी ज्यादा किफायती हो गई हैं।


Mercedes-Benz हुई सस्ती

भारत में Mercedes-Benz को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है। इसका स्टाइलिश लुक, जबरदस्त फीचर लोगों को पसंद आ ही जाता है। फिलहाल, जीएसटी का असर इस पर भी पड़ा है, जिस वजह से इसके S-Class और GSL SUV मॉडल की कीमतों में ज्यादा कटौती देखने को मिली है। इसी तरह, GLE मॉडल में 6 से 8 लाख रुपये तक की कमी और E-Class में 5 लाख रुपये से अधिक की कटौती हुई है।

Audi ने भी घटाई SUV और सेडान की कीमत

Audi इंडिया ने भी जीएसटी कट के बाद अपनी कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया है। Q8 SUV लगभग 8 लाख रुपये सस्ती हो गई है, जबकि Q7 की कीमत 6 लाख रुपये से अधिक कम हुई है। इसके अलावा, Q5 SUV में भी 4.5 लाख रुपये की कटौती हुई है। Audi हमेशा प्रीमियम कार खरीदारों की लिस्ट में टॉप पर रहती है। कीमतों में कटौती के बाद ग्राहक इन लग्जरी कारों को खरीदने के लिए उत्साहित होंगे।

Range Rover और Land Rover पर बंपर छूट

  • GST कटौती का सबसे बड़ा असर Land Rover और Range Rover पर दिखा है। रेंज रोवर की कीमतों में 4.6 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक की कमी की गई है। इसी तरह डिफेंडर मॉडल की कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 18.6 लाख रुपये तक कम हो गई है। यह कटौती उन ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करेगी जो ज्यादा कीमत होने की वजह से Range Rover नहीं खरीद पा रहे थे। अब यह SUV खरीदना पहले से आसान हो गया है।

Volvo SUVs पर भी बड़ी छूट

  • Volvo ने भी जीएसटी दर बदलाव होने की वजह से अपने दो प्रमुख मॉडल्स पर कीमतें घटाई हैं। नई XC60 SUV की कीमत 4.79 लाख रुपये कम कर दी गई है और XC90 में लगभग 7 लाख रुपये की कमी की गई है। ध्यान दें कि Volvo अपनी सेफ्टी और क्लास के लिए जानी जाती है।

बता दें कि GST कटौती के चलते सभी बड़ी कार कंपनियों ने कीमतें कम कर दी हैं। Mercedes, BMW, Audi, Land Rover और Volvo की SUVs और सेडान अब लाखों रुपये सस्ती हो चुकी हैं। इन नई कीमतों से मार्केट में मांग बढ़ने की पूरी संभावना है। खासकर लग्जरी SUVs की डिमांड में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Maruti Victoris: मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी SUV, कीमत 10 लाख से कम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।