Credit Cards

GST कट का असर, 95,500 रुपये तक सस्ती हुईं सेडान कारें, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

क्या आप अभी भी बाजार में एक किफायती सेडान की तलाश में हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि केंद्र सराकर के द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के बाद से बाजार में बिकने वाली सेडान गाड़ियां 95,500 रुपये तक सस्ती हो गई हैं।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
95,500 रुपये तक सस्ती हुईं सेडान कारें, जीएसटी कटौती से ग्राहकों को बड़ा फायदा

क्या आप अभी भी बाजार में एक किफायती सेडान की तलाश में हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि केंद्र सराकर के द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के बाद से बाजार में बिकने वाली सेडान गाड़ियां 95,500 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। बता दें कि भारत में बिकने वाली मास-मार्केट सेडान में Maruti Suzuki Dzire,  Honda Amaze, Hyundai Aura, Tata Tigor, Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, Honda City और Hyundai Verna शामिल हैं।

GST में सुधार के बाद, Dzire,  Honda Amaze, Hyundai Aura और Tata Tigor, जैसे मॉडल 18% के स्लैब में आ गए हैं। पहले इन पर कुल 29% से 31% (28% जीएसटी और 1% से 3% क्षतिपूर्ति उपकर) का कर लगता था।

Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, Honda City और Hyundai Verna जैसे बड़े मॉडल अब नए 40% के स्लैब में हैं। पहले, इन पर कुल कर 43% से 45% (28% जीएसटी और 15% से 17% क्षतिपूर्ति उपकर) लगता था। ध्यान देने वाली बात यह है कि GST 2.0 व्यवस्था में ऑटोमोबाइल्स पर कोई भी क्षतिपूर्ति उपकर लागू नहीं है।


हालांकि, कार निर्माता कंपनियों ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में कीमतों में कटौती की घोषणा पहले ही कर दी हैं, लेकिन नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जब नया जीएसटी दर लागू होगा। खास बात यह भी है कि यह दिन नवरात्रि महोत्सव के पहले दिन के साथ मेल खाता है।

सेडान कारों पर जीएसटी की कीमतों में कटौती

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, डिजायर की कीमत में 87,700 रुपये तक की कटौती होगी। वहीं, Amaze और Aura क्रमशः 95,500 रुपये और 78,465 रुपये तक सस्ती हो जाएंगी। Tigor की कीमत में 80,000 रुपये तक की कमी आएगी।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज सेडान, Virtus 66,900 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। Slavia की कीमत में 63,207 रुपये तक की कमी आएगी। Honda City की कीमत में 57,500 रुपये और Verna की कीमत में 60,640 रुपये तक की कटौती होगी।

MODEL PRICE CUT BY UP TO
Maruti Suzuki Dzire Rs 87,700
Honda Amaze Rs 95,500
Hyundai Aura Rs 78,465
Tata Tigor Rs 80,000
Volkswagen Virtus Rs 66,900
Skoda Slavia Rs 63,207
Honda City Rs 57,500
Hyundai Verna Rs 60,640

सेडान कारों में बिक्री में गिरावट

एसयूवी सेगमेंट से कड़ी कंपीटिशन के चलते, सेडान सेगमेंट की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। वित्त वर्ष 2025 में भारत में सेडान की बिक्री 10.3% घटकर 3,41,093 यूनिट रह गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 3,80,136 यूनिट थी।

कम बिक्री के बीच, कार निर्माता भी बाजार में नई सेडान कारें उतारने से कतरा रहे हैं और मुख्य रूप से एसयूवी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पिछले साल, मारुति सुजुकी इंडिया ने नई जनरेशन की डिजायर लॉन्च की थी, जबकि होंडा कार्स इंडिया ने नई जनरेशन की अमेज पेश की थी।

यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio से XUV700 तक: भारत की टॉप 5 डीजल SUVs, कीमत और फीचर्स जानें

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 19, 2025 2:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।