Get App

कार का माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ असरदार टिप्स, जानिए ड्राइविंग में किस बात का रखें खास ध्यान

तेल की बढ़ती कीमतों के बीच हर कार मालिक चाहता है कि उसकी गाड़ी बढ़िया माइलेज दे ताकि कम खर्च में ज्यादा सफर किया जा सके। छोटी-छोटी आदतें आपकी कार के एवरेज को बेहतर बना सकती हैं। जानिए आसान और प्रभावी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं और इंजन की लाइफ भी लम्बी कर सकते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 22:59
कार का माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ असरदार टिप्स, जानिए ड्राइविंग में किस बात का रखें खास ध्यान

सही गियर में गाड़ी चलाएं
कम स्पीड पर हाई गियर या तेज स्पीड पर लो गियर से इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है और फ्यूल खर्चा बढ़ता है। इसलिए हमेशा गाड़ी को सही गियर में चलाएं।

अचानक ब्रेक और तेज एक्सीलरेट से बचें
फास्ट एक्सीलरेशन और अचानक ब्रेक लगाने से इंजन पर दबाव बढ़ता है, जिससे माइलेज कम हो जाता है। धीरे-धीरे एक्सीलरेट और ब्रेक लगाना फ्यूल बचाएगा।

टायरों में सही हवा का प्रेशर बनाए रखें
टायरों में कम हवा से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है क्योंकि गाड़ी को खींचने के लिए ज्यादा ऊर्जा लगती है, जिसके कारण माइलेज घटता है।

ओवरलोडिंग से बचें
गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान या लोगों को न बैठाएं। ओवरलोड होने पर इंजन ज्यादा फ्यूल खर्च करता है और माइलेज कम हो जाता है। इलेक्ट्रिक वाहनों में भी ओवरलोडिंग से रेंज प्रभावित होती है।

नियमित सर्विस कराते रहें
इंजन की सही से रख-रखाव और समय-समय पर सर्विसिंग से गाड़ी की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है, जिससे माइलेज में सुधार होता है।

एयर फिल्टर को साफ रखें
धूल भरे एयर फिल्टर से इंजन में हवा का संचार घटता है, जिससे फ्यूल कंजम्प्शन बढ़ता है। एयर फिल्टर को नियमित साफ या बदलते रहना चाहिए।

टायर अलाइन्मेंट सही रखें
टायर का खराब अलाइन्मेंट गाड़ी के ड्राइविंग में रुकावट डालता है और ईंधन की खपत बढ़ाता है। समय-समय पर जांच कराएं।

अनावश्यक अतिरिक्त वजन हटाएं
गाड़ी की छत पर या यात्री हिस्से में अनावश्यक सामान रखने से भी माइलेज कम हो सकता है, इसलिए केवल जरूरी सामान ही रखें।

इंजन को जरूरत से ज्यादा गरम न करें
इंजन को अधिक देर तक खड़े रहने या आइडलिंग में डालने से बचें। इससे ईंधन की खपत बढ़ती है।

Shradha Tulsyan

First Published: Aug 13, 2025 10:59 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें