मॉर्गन स्टेनली ने अदाणी पावर के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस कंपनी को इंडिया में कंपनियों के इतिहास में टर्नअराउंट का अच्छा उदाहरण बताया है। टर्नअराउंड का मतलब किसी कंपनी के संकट से उबरने के बाद फिर से तेज ग्रोथ के रास्ते पर आना होता है। अदाणी पावर अदाणी समूह की कंपनी है। अदाणी समूह की कई कंपनियों और समूह के चेयरमैन और कुछ दूसरे एग्जिक्यूटिव्स को सेबी ने 18 सितंबर को क्लीन चिट दी थी। अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के जनवरी 2023 में लगाए गए आरोपों के बाद सेबी ने अदाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की थी।