अगर आप इस फेस्टिव सीजन SUV लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, Tata Motors एक बार फिर SUV सेगमेंट में दस्तक देने को तैयार है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अक्टूबर, 2025 में त्योहारी सीजन के दौरान Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। इस नए फेसलिफ्ट वर्जन का लुक, स्टाइल, डिजाइन, फीचर और टेक्नोलॉजी सब बदल जाएगा और यह इसमें पहले से कहीं ज्यादा शानदार होगा।
Tata Punch Facelift का डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से यह साफ पता चलता है कि Tata Punch फेसलिफ्ट का डिजाइन काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट से लिया गया है। इसमें मिलने वाले अपडेट्स में में स्लिम LED हैंडलाइट्स, नई स्टाइलिश ग्रिल और फ्रेश फ्रंट बंपर डिजाइन शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें C-शेप DRLs भी देखने को मिल सकते हैं, जिसे EV मॉडल में पहले भी देखा जा चुका है।
Tata Punch फेसलिफ्ट वेरिएंट में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और रिवाइज्ड रियर बंपर भी देखने को मिल सकते हैं। इन बदलावों के साथ यह एसयूवी पहले से ज्यादा बोल्ड, मॉडर्न और यूथ-फ्रेंडली लुक में नजर आएगी, जिसे खासकर युवा ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो Tata Punch फेसलिफ्ट के इंटीरियर को और भी अधिक प्रीमियम और टेक्नोलॉजी बेस्ड बनाया जा रहा है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं, जिसमें इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो और टच-बेस्ड कंट्रोल हैं। इसके अलावा, इसमें टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और बेहतर केबिन भी मिलने की उम्मीद है।
कीमत में हो सकता है थोड़ा इजाफा
वर्तमान में Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत 6.20 लाख से 10.32 लाख के बीच है। हालांकि, फेसलिफ्ट वर्जन के डिजाइन और फीचर में हुए अपडेट्स के चलते इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है। फिलहाल Punch पांच वेरिएंट्स – Pure, Pure (O), Adventure S, Adventure+ S और Creative+ में उपलब्ध है। माना जा रहा है कि यही वेरिएंट्स फेसलिफ्ट वर्जन में भी उपलब्ध रहेंगे।