Credit Cards

Nexon September 2025 Sales: टाटा ने मारी बाजी, सितंबर 2025 में Nexon ने 22,573 यूनिट्स की बिक्री के साथ बनाया ऑल-टाइम रिकॉर्ड

Nexon September 2025 Sales: Tata Motors की Nexon सितंबर 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसने मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया के सभी मॉडलों को पिछे छोड़ दिया। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की पिछले महीने 22,573 यूनिट्स बिकीं।

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
टाटा ने मारी बाजी, सितंबर 2025 में Nexon बनी भारत की नंबर 1 कार

Nexon September 2025 Sales: Tata Motors की Nexon सितंबर 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसने मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया के सभी मॉडलों को पिछे छोड़ दिया। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की पिछले महीने 22,573 यूनिट्स बिकीं, जो देश की सभी कारों में सबसे ज्यादा और किसी भी टाटा पैसेंजर व्हीकल (PV) की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है।

बता दें कि Nexon कई सालों से भारतीय बाजार में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह लगातार तीन सालों तक सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, वित्त वर्ष 2022 में इसकी 1.24 लाख यूनिट्स, वित्त वर्ष 2023 में 1.72 लाख यूनिट्स और वित्त वर्ष 2024 में 1.71 लाख यूनिट्स बिकीं। वित्त वर्ष 2025 में बिक्री थोड़ी घटकर 1.63 लाख यूनिट्स रह गई, लेकिन यह मॉडल अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ही, अप्रैल से सितंबर के बीच, इसकी लगभग 90,000 यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं। सितंबर में मिले इस रिकॉर्ड ने इस SUV की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।

GST 2.0 और डिस्काउंट का असर


सितंबर में बिक्री में उछाल का एक बड़ा कारण नई जीएसटी 2.0 संरचना थी। Nexon की कीमतों में 1.55 लाख रुपये तक की कमी आई, जिससे यह ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक हो गई। टाटा ने लगभग 45,000 रुपये के लाभ भी दिए। 7.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ, Nexon अब न केवल अपनी कैटेगरी के बल्कि उससे ऊपर और नीचे के सेगमेंट के खरीदारों को भी आकर्षित कर रही है।

कई पावरट्रेन विकल्प

Nexon कई इंजन और ईंधन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में अलग-अलग गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर टर्बो इंजन मिलता है, जबकि एक पेट्रोल-सीएनजी विकल्प और 1.5-लीटर डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन में उपलब्ध है। टाटा ने अपनी नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक भी पेश की है, जो बूट स्पेस को खाली करती है और कम रनिंग कॉस्ट चाहने वाले खरीदारों के लिए लक्षित है।

फिर Nexon.ev है, जो ग्राहकों को इलेक्ट्रिक विकल्प देती है। यह दो बैटरी पैक के साथ आती है - 45kWh वर्जन रियल कंडीशंस में लगभग 350-375km की रेंज देता है, जबकि 30kWh वर्जन करीब 210-230km की रेंज देता है।

सेफ्टी और फीचर्स

सेफ्टी भी Nexon की एक बड़ी खासियत है। पेट्रोल/डीजल Nexon और Nexon.ev, दोनों को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं। टाटा ने अपने ब्रांड को सेफ्टी के आधार पर बनाया है, जिसमें Altroz, Punch.ev, Curvv, Curvv.ev, Harrier, Harrier.ev और Safari जैसे मॉडल भी 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुके हैं।

फीचर्स की बात करें तो, Nexon में एलईडी हेडलैंप, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, वॉइस-असिस्टेड सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी किट में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और कॉर्नरिंग के साथ फॉग लैंप शामिल हैं।

किससे है मुकाबला

Nexon भारत के सबसे व्यस्त एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला करता है। इसके मुख्य कंपीटिटर में मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, किआ सोनेट और स्कोडा काइलैक शामिल हैं। लेकिन इसकी कीमत, सुरक्षा रेटिंग, ईंधन विकल्पों और समय पर जीएसटी कटौती की बदौलत, यह सितंबर में बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: Skoda Octavia RS की भारत में दिखी झलक, 17 अक्टूबर को होगा लॉन्च

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।