Tesla Model Y: भारत में लॉन्च हो गई टेस्ला मॉडल Y, महिंद्रा की BE 6, XEV 9e और टाटा की हैरियर EV से है कितनी खास? जानिए

Tesla Model Y: भारत में टेस्ला मॉडल Y का रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट पेश किया गया है। इसमें 60 kWh और 75 kWh दोनों बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। 60 kWh बैटरी वाला मॉडल एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की रेंज देने का दावा करती है

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
टेस्ला मॉडल Y 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है

Tesla Model Y vs Indian Rivals: एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की इंडियन मार्केट में एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने आज मुंबई में देश के अपने पहले शोरूम की ओपनिंग की। टेस्ला के भारतीय बाजार में आने से EVs मार्केट में कंपटीशन काफी बढ़ गया है। फिलहाल टेस्ला अपनी मॉडल Y को देश में ₹59.89 लाख (शुरुआती RWD वेरिएंट) और ₹67.89 लाख (लॉन्ग रेंज वेरिएंट) की कीमत पर बेचने वाली है। मॉडल Y का सीधा मुकाबला BYD सीलियन 7, BMW iX1, हुंडई आयोनिक 5, और किआ EV6 जैसे प्रीमियम मॉडलों से होगा। हालांकि, ग्राहकों के लिए भारतीय कंपनियों महिंद्रा की BE 6, XEV 9e, और टाटा की हैरियर.ईवी जैसे दमदार ऑप्शन भी उपलब्ध है। आइए आपको बताते हैं मॉडल Y के सामने कितनी पावरफुल है ये इंडियन EVs।

महिंद्रा XEV 9e की परफॉर्मेंस और रेंज

महिंद्रा XEV 9e एक SUV-कूपे है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹21.90 लाख से शुरू होती है। यह किसी भी भारतीय मैन्युफैक्चरर द्वारा बनाई गई सबसे फीचर-रिच कारों में से एक है। महिंद्रा XEV 9e 79 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो 659 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। इसके साथ ही इसमें 59 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन भी उपलब्ध है जो 542 किमी की रेंज देता है।


 बैटरी और रेंज: मौजूदा इलेक्ट्रिक BE 6 में 59 kWh और 79 kWh के बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं, जिनकी क्लेम्ड रेंज एक बार चार्ज करने पर 683 किमी तक है। जबकि XEV 9e में 79 kWh का बैटरी पैक है जो ARAI द्वारा प्रमाणित 659 किमी की रेंज देता है। हाइब्रिड वर्जन में इंजन के जुड़ने से कुल रेंज और भी बढ़ जाएगी।

महिंद्रा BE 6: किफायती दाम में दमदार रेंज

महिंद्रा BE 6 ब्रांड द्वारा लॉन्च किया गया एक और 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' कार है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन 59 kWh और 79 kWh है। यह कार रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आती है। 59 kWh बैटरी अधिकतम 557 किमी की रेंज देती है, जबकि 79 kWh बैटरी 638 किमी तक की रेंज दे सकती है। यह मॉडल ₹18.90 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

 डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं: Mahindra इन हाइब्रिड मॉडल्स के बाहरी और आंतरिक डिजाइन में शायद ही कोई बड़ा बदलाव करेगी। उम्मीद है कि ये इलेक्ट्रिक मॉडल्स के जैसे ही दिखेंगे, लेकिन कुछ नए फीचर्स और कलर ऑप्शन्स जरूर देखने को मिल सकते हैं जो इन्हें थोड़ा अलग लुक देंगे।

टाटा हैरियर.EV

टाटा हैरियर.ईवी को भारतीय बाजार में ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह SUV भी दो बैटरी पैक ऑप्शन 65 kWh और 75 kWh के साथ आती है। बड़ा बैटरी पैक 627 किमी की रेंज का दावा करता है। कंपनी का दावा है कि 120 kW DC फास्ट चार्जर के साथ यह इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के बाद 250 किमी तक की रेंज दे सकती है और 25 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Tata Harrier EV: ₹21.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक हैरियर, जानिए खास फीचर्स? - tata harrier ev launched in india at this price here s what company offers in

टेस्ला मॉडल Y की परफॉर्मेंस और रेंज

भारत में टेस्ला मॉडल Y का रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट पेश किया गया है। इसमें 60 kWh और 75 kWh दोनों बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो लगभग 295 hp की पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगी। रेंज की बात करें तो, 60 kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी (WLTP) की रेंज देने का दावा करती है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी (WLTP) तक जा सकता है। यह कार 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है।

Tesla Model Y: भारत में लॉन्च होने जा रही है टेस्ला 'Model Y', जानिए रेंज, फीचर्स और कितना हो सकता है प्राइस? - tesla model y range features expected price other details

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #Tesla

First Published: Jul 15, 2025 3:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।