त्योहारों का सीजन में शुरू हो गया है। ऐसे में सितंबर का महीना भी ऑटो सेक्टर के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों को लॉन्च करेंगी। मारुति सुजुकी भी अपनी ऑल-न्यू एरीना SUV पेश कर सकती है। जबकि विनफास्ट अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों का ऐलान करेगी और Volvo अपनी नई EX30 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी। अब आइए जानते हैं कौन कौन सी गाड़ियां लॉन्च की जा सकती हैं।
Maruti Suzuki Arena SUV
मारुति सुजुकी इस महीने अपनी नई 5-सीटर मिडसाइज SUV पेश करने जा रही है। खास बात यह है कि कंपनी इसे एरीना डीलरशिप चैनल के जरिए बेचेगी, जिससे इसकी पोजिशनिंग ग्रैंड विटारा की तुलना में ज्यादा किफायती होगी। फिलहाल इसका कोडनेम Y17 रखा गया है और लॉन्च पर इसका नाम Victoris होने की संभावना है। डिजाइन के मामले में इसमें e-Vitara से इंस्पिरेशन देखने को मिल सकती है, जबकि इंटीरियर को बिल्कुल नया रखा जाएगा। लॉन्च के बाद यह SUV सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी।
Citroen Basalt का नया X वैरिएंट
सिट्रोएन अपनी बसाल्ट रेंज में जल्द ही नया X ट्रिम पेश करने जा रही है। इस वैरिएंट की प्री-बुकिंग कंपनी पहले ही ₹11,000 से शुरू कर चुकी है। इसमें ग्राहकों को डिजाइन और फीचर्स में कुछ खास अपडेट मिलेंगे। कंपनी के टीजर के मुताबिक, डैशबोर्ड पर नया पैटर्न, ब्रॉन्ज कलर एक्सेंट्स और बदले हुए एसी वेंट्स देखने को मिलेंगे। इंटीरियर में ब्लैक-टैन अपहोल्स्ट्री, साथ ही 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, इंजन और मैकेनिकल हिस्सों में कोई बदलाव नहीं होगा।
VinFast VF7
वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast इस महीने आखिरकार अपनी VF7 इलेक्ट्रिक SUV की कीमतें घोषित करेगी। बता दें कि 4.5 मीटर लंबी इस ईवी में 70.8kWh बैटरी दी जाएगी। इसकी रेंज क्रमशः 450km और 431km तक होगी। इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, रीक्लाइनिंग रियर सीट्स, लेवल-2 ADAS जैसे कई बैहतरी फीचर्स शामिल होंगे। अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये रखी जाएगी।
VinFast VF6
वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों के साथ उतरने की तैयारी में है। VF7 के साथ कंपनी अपनी एक और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV VF6 भी लॉन्च करेगी। यह SUV साइज में VF7 से छोटी होगी और इसकी लंबाई करीब 4 मीटर रहेगी। इसमें 59.6kWh बैटरी पैक और 204hp की FWD मोटर दी जाएगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें भी VF7 जैसा ही लेवल देखने को मिलेगा, जिसमें ग्लास रूफ, बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और ADAS टेक्नोलॉजी शामिल होगी। कीमत को लेकर अनुमान है कि यह SUV भारत में 20 से 25 लाख रुपये के बीच लॉन्च हो सकती है।
Volvo EX30
Volvo जल्द ही भारत में अपनी पहली ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक कार EX30 लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 69kWh का बैटरी पैक और 272hp की रियर-माउंटेड मोटर होगी, जो इसे लगभग 480 किमी की रेंज प्रदान करेगी। इसका इंटीरियर पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन पर आधारित है, जिसमें बड़े पैमाने पर रीसाइकल्ड मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसे लग्जरी ईवी सेगमेंट में उतारेगी, जहां इसका सीधा मुकाबला BMW iX1 और BYD Sealion 7 जैसी प्रीमियम गाड़ियों से होगा। इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये रखी जा सकती है।