TVS NTorq 150 Launch: एडवांस फीचर्स के साथ टीवीएस ने लॉन्च किया Sporty स्कूटर, जानें कीमत

TVS N Torq 150 Launch: अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए टू-व्हीलर लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, बाइक निर्माता कंपनी TVS Motor की तरफ से आज TVS N Torq 150 को लॉन्‍च कर दिया गया है।

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 15:35
Story continues below Advertisement
अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए टू-व्हीलर लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, बाइक निर्माता कंपनी TVS Motor की तरफ से आज TVS N Torq 150 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसे 150cc स्‍कूटर सेगमेंट में नए विकल्‍प के तौर पर लाया गया है। इस स्कूटर में प्रोजेक्‍टर हेडलाइट, हजार्ड लैंप, एडजस्‍टेबल ब्रेक लीवर जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही इसमें दमदार इंजन भी दिया गया है। अब आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने TVS NTorq 150 को बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसमें क्वाड LED हेडलाइट्स विथ DRLs, LED टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

दमदार लुक के लिए इसमें 14-इंच का अलॉय व्हील्स और सेफ्टी के लिहाज से ABS दिया गया है। इसके अलावा, इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और हजार्ड लाइट्स भी दिया गया है।

कितना दमदार है इंजन?
निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर में 149.7 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.7KW का पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन से स्‍कूटर को 6.3 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है।

कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो TVS Motor की ओर से इस स्‍कूटर को भारत में दो वेरिएंट TVS NTorq 150 और TVS NTorq 150 TFT के साथ ऑफर किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है।

किनसे होगा मुकाबला
टीवीएस एनटॉर्क 150 का सीधा मुकाबला 150 सीसी सेगमेंट के स्कूटर्स से होगा। इसमें प्रमुख रूप से Yamaha Aerox 155 और Aprilia 150 जैसे मॉडल शामिल होंगे। ऐसे में टीवीएस का यह स्कूटर मार्केट में नई चुनौती पेश करेगा।