विनफास्ट VF6 और VF7 भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार इंजन, स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

VinFast VF6 and VF7 launched in India: क्या आप इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की सोच रहे हैं, अगर हां तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast आज यानी 6 सितंबर 2025 को भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 लॉन्च कर दिया है।

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 14:27
Story continues below Advertisement
क्या आप इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की सोच रहे हैं, अगर हां तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast आज यानी 6 सितंबर 2025 को भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 लॉन्च कर दिया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रख दिया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि VF6 और VF7 की डिजाइन, फीचर्स और संभावित कीमत क्या होगी?

VinFast VF6 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV
VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जो भारत में Tata Curvv EV, Hyundai Creta Electric और Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। डिजाइन की बात करें तो इसका एक्सटीरियर सिंपल और एलीगेंट हैं, जिससे यह एक रॉयल फील देता है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, eyebrow-शेप DRLs और बीच में VinFast का लोगो दिया गया है। इसमें शॉर्प डिजाइन लाइनें, LED हेडलैंप, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम सराउंड वाली खिड़कियां और एक ब्लैक क्लैडिंग बॉडी है। साथ ही, सी-पिलर को क्रोम एलिमेंट्स से हाइलाइट किया गया है और यह जेनिथ ग्रे जैसे रंगों में भी उपलब्ध है, जो इसे एक मॉडर्न लुक देते हैं।

VF6 का इंटीरियर मिनिमलिस्टिक और टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड होने वाला है। इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), पैनोरमिक ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं।

इसमें 59.6 kWh की बैटरी और फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 204 bhp की पावर और 310 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आती है और WLTP के अनुसार 480 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। यह दो वेरिएंट ऑप्शन- अर्थ और विंड में उपलब्ध होगी। साथ ही ये लेवल-2 AC और लेवल-3 DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कितनी है कीमत?
कंपनी ने VF6 को तीन वेरिएंट अर्थ, विंड और विंड इनफिनिटी में लॉन्च किया है, जिनकी कीमतें क्रमशः 16.49 लाख रुपये, 17.79 लाख रुपये और 18.29 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।

VinFast VF7 कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV
VinFast VF7 दिखने में ज्यादा प्रीमियम और बोल्ड डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक SUV है। यह भारतीय बाजार में Hyundai Ioniq 5, BMW iX1 LWB और Volvo EX30 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

VF7 की लंबाई 4,545 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और ऊंचाई 1,636 मिमी है। इसका लुक ज्यादा फ्यूचरिस्टिक है। इसमें कट्स और क्रीज वाला एग्रेसिव डिजाइन, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, 19-इंच अलॉय व्हील्स, स्लीक रियर लाइटबार दिया गया है। LED हेडलैंप्स, V शेप्ड LED DRLs और कनेक्टेड LED टेललाइट्स शामिल हैं।

VF7 का इंटीरियर डुअल-टोन (मोका ब्राउन और ब्लैक) थीम के साथ आता है। इको वेरिएंट में 12.9-इंच और प्लस वेरिएंट में 15-इंच टचस्क्रीन दी गई है। अन्य फीचर्स में HUD, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 8 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, वायरलेस चार्जिंग और वीगन लेदर अपहोल्स्ट्री शामिल हैं। इसका बूट स्पेस 537 लीटर है। इसके अलावा, इसमें 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल-जोन ऑटो AC और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे हाई फीचर्स मिलते हैं।

VF7 में 70.8 kWh की बैटरी दी गई है, जिसे दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। पहला सिंगल-मोटर (204 bhp, 310 Nm) और दूसरा डुअल-मोटर (354 bhp, 500 Nm)। सिंगल मोटर वेरिएंट फ्रंट-व्हील-ड्राइव है, जो 204bhp की पावर और 310Nm टारक जनरेट करता है, जो 450 किमी की रेंज देता है, जबकि डुअल मोटर AWD वेरिएंट 431 किमी की रेंज प्रदान करता है। क्योंकि यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.8 सेकंड में पकड़ लेता है। ये 11 kW AC चार्जर और DC फास्ट चार्जर (10-70% तक 55 मिनट) को सपोर्ट करता है।

VF7 की कीमत?
VF7 को 5 वेरिएंट अर्थ, विंड, विंड इनफिनिटी, स्काई और स्काई इनफिनिटी में लॉन्च किया है, जिनकी कीमते क्रमश: 20.89 लाख रुपये, 23.49 लाख रुपये, 23.99 लाख रुपये, 24.99 लाख रुपये और 25.49 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।

Story continues below Advertisement

विनफास्ट VF6 और VF7 को कंपनी के तमिलनाडु के थूथुकुडी स्थित नए प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है। इनमें से VF7 पहला मॉडल है, जो प्रोडक्शन लाइन से बाहर आया है। दोनों कारों की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन या अपने नजदीकी विनफास्ट डीलरशिप पर जाकर इलेक्ट्रिक कारें बुक कर सकते हैं। बुकिंग राशि 21,000 रुपये रखी गई है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।