मारुति विक्टोरिस का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जहां इसे बड़े और बच्चों, दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली। गौरतलब है कि नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) द्वारा भी टेस्ट किया गया था, जहां इसे भी लगभग यही रेटिंग मिली थी। तो, विक्टोरिस की ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग, भारत एनसीएपी के नतीजों से कैसी है? आइए जानें।
मारुति विक्टोरिस क्रैश टेस्ट रेटिंग्स और स्कोर की तुलना
आइए देखते हैं कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के क्रैश टेस्ट रिजल्ट्स असल जिंदगी में कैसे साबित होते हैं।
मारुति विक्टोरिस ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट्स
Maruti Victoris का Bharat NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट
भारत NCAP में भी Victoris को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Maruti Victoris के सेफ्टी फीचर्स
मारुति की इस नई कार में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आने वाली मारुति की पहली कार भी है।
Maruti Victoris की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से है।