Maruti Victoris की Global और Bharat NCAP रेटिंग में क्या है फर्क? जानें

मारुति विक्टोरिस का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जहां इसे बड़े और बच्चों, दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली। गौरतलब है कि नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) द्वारा भी टेस्ट किया गया था, जहां इसे भी लगभग यही रेटिंग मिली थी।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Victoris की Global और Bharat NCAP रेटिंग में क्या है फर्क? जानें

मारुति विक्टोरिस का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जहां इसे बड़े और बच्चों, दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली। गौरतलब है कि नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) द्वारा भी टेस्ट किया गया था, जहां इसे भी लगभग यही रेटिंग मिली थी। तो, विक्टोरिस की ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग, भारत एनसीएपी के नतीजों से कैसी है? आइए जानें।

मारुति विक्टोरिस क्रैश टेस्ट रेटिंग्स और स्कोर की तुलना

पैरामीटर्स Global NCAP Bharat NCAP
एडल्ट सेफ्टी रेटिंग 5-स्टार 5-स्टार
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) स्कोर 33.72 / 34 पॉइंट 31.66 / 32 पॉइंट
फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट स्कोर 15.807 पॉइंट 15.66 / 16 पॉइंट
साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट स्कोर 15.913 पॉइंट 16 / 16 पॉइंट
साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट (पोल) ओके ओके
चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग 41 / 49 पॉइंट 43 / 49 पॉइंट
चाइल्ड सेफ्टी डायनामिक स्कोर 24 / 24 पॉइंट 24 / 24 पॉइंट
CRS इंस्टॉलेशन स्कोर 12 / 12 पॉइंट 12 / 12 पॉइंट
व्हीकल असेसमेंट स्कोर 5 / 13 पॉइंट 7 / 13 पॉइंट

आइए देखते हैं कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के क्रैश टेस्ट रिजल्ट्स असल जिंदगी में कैसे साबित होते हैं।


मारुति विक्टोरिस ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट्स

  • जैसा कि ऊपर दी गई तालिका से पता चलता है, मारुति विक्टोरिस ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, ड्राइवर के सिर, गर्दन, जांघों, पैरों और बाएं टिबिया की सुरक्षा को ‘एडिक्वेट’ माना गया, जबकि छाती और दाएं टिबिया की सुरक्षा को 'पर्याप्त' माना गया। दूसरी ओर, को-ड्राइवर के सभी महत्वपूर्ण अंगों को 'गुड' रेटिंग मिली।
  • साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में पैसेंजर के सभी हिस्सों को ‘गुड’ सुरक्षा दी गई। वहीं, साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में ऑक्यूपेंट की छाती को ‘एडिक्वेट’ सुरक्षा और सिर, पेल्विस तथा एब्डॉमेन को ‘गुड’ सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई।
  • चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 3 साल और 18 महीने के डमी के लिए रियर-फेसिंग चाइल्ड सीट्स का इस्तेमाल किया गया। ये सीटें ISOFIX एंकर और सपोर्ट लेग से इंस्टॉल की गई थीं। दोनों डमी को फ्रंट और साइड क्रैश टेस्ट में पूरी तरह से सुरक्षा मिली।

Maruti Victoris का Bharat NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट

भारत NCAP में भी Victoris को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

  • एडल्ट सेफ्टी: BNCAP के फ्रंटल टेस्ट में, ड्राइवर की छाती और टिबिया को संतोषजनक सुरक्षा मिली, जबकि अन्य सभी अंगों को अच्छा प्रोटेक्शन मिला है। साइड इम्पैक्ट टेस्ट में, सिर, छाती, पेट और पेल्विस सहित सभी अंगों को भी अच्छा प्रोटेक्शन मिला।
  • चाइल्ड सेफ्टी: Victoris के बच्चों की सेफ्टी के लिए किए गए टेस्ट में भारत NCAP में 18-महीने और 3-साल पुरानी दोनों डमी ने अपने फ्रंटल और साइड क्रैश टेस्ट में पूरे अंक प्राप्त किए।

Maruti Victoris के सेफ्टी फीचर्स

मारुति की इस नई कार में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आने वाली मारुति की पहली कार भी है।

कितनी है कीमत?

Maruti Victoris की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से है।

यह भी पढ़ें: Citroen Aircross X जल्द होगी लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 16, 2025 4:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।