Yamaha NMax 155: अगर आप रोजाना यूज के लिए नए बाइक या स्कूटर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Yamaha ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर लाइनअप में एक बड़ा अपडेट पेश किया है। कंपनी ने 2026 Yamaha NMax 155 Tech Max को नए YECVT गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। सबसे खास बात यह है कि इस स्कूटर में अब डाउनशिफ्ट बटन शामिल है, जो आमतौर पर मोटरसाइकिलों में ही देखने को मिलता है। इसमें 155cc, लिक्विड-कूल्ड 4V इंजन, TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। अब आइए इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
