Bihar Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार (24 अक्तूबर) को समस्तीपुर से बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। चुनावी ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार में पहली जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसकी शुरुआत दोपहर 12:15 बजे समस्तीपुर और दोपहर 2 बजे बेगूसराय में होगी। पीएम मोदी भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली समस्तीपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे, जो 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे।
