Maruti Suzuki Victoris: आपका इंतजार हुआ खत्म, मारुति सुजुकी विक्टोरिस की कीमत 15 सितंबर को होगी घोषित...जानिए इस कार की खासियत

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी विक्टोरिस की कीमत 15 सितंबर 2025 को घोषित होगी। यह मिड-साइज एसयूवी 9.75 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जिसमें पेट्रोल, सीएनजी और हाइब्रिड विकल्प शामिल होंगे।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई मिड-साइज एसयूवी विक्टोरिस की कीमत 15 सितंबर 2025 को घोषित करेगी। यह कार 3 सितंबर को लॉन्च हुई थी, और उसी दिन से इसकी बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो गई है।

मारुति के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, पार्थो बनर्जी ने 65वें SIAM एनीवल कन्वेंशन के दौरान बताया कि विक्टोरिस की कीमत का ऐलान 15 सितंबर को किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही कहा है कि जीएसटी दरों में हुए संशोधन का फायदा ग्राहक को दिया जाएगा, जिससे कीमतों में कुछ हलचल हो सकती है।

यह नई एसयूवी मारुति के लिए कई मायनों में पहली है। विक्टोरिस मारुति की पहली कार होगी जिसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इसके अलावा, यह कार भारत में मारुति की पहली ऐसी एसयूवी होगी जिसमें अंडरबॉडी CNG टैंक मिलेगा, 2010 में मारुति द्वारा CNG टेक्नोलॉजी शुरू करने के करीब 15 साल बाद।


विक्टोरिस को मारुति के Arena शोरूमों से बेचा जाएगा, जहां ब्रेजा जैसी कारें भी उपलब्ध हैं। यह Nexa चैन के तहत नहीं आएगी, जहां ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स और जिमी विक्रेता हैं। भारत में लगभग 4,000 अरेना शोरूम मौजूद हैं।

मारुति विक्टोरिस Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी मिड-साइज एसयूवी से मुकाबला करेगी। टाटा कर्व, होंडा एलीवेट, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर भी इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी हैं, जो लेवल-2 ADAS और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं।

विक्टोरिस का फीचर सेट भी बहुत दमदार है। इसमें जेस्चर कंट्रोल वाला पावर्ड टेलगेट, एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, PM 2.5 एयर प्यूरीफायर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे आधुनिक विकल्प शामिल हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2025 10:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।