हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव किया है, जिसके तहत कई गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी दर को बढ़ाया गया है, तो कुछ गाड़ियों पर जीएसटी को कम किया गया है। ये जीएसटी दरें देश में 22 सितंबर से लागू होंगी। बता दें कि नए जीएसटी सुधारों के तहत 350cc तक के स्कूटर और बाइक्स सस्ते हो गए हैं, जबकि 350cc से ऊपर की बाइक्स महंगी हो जाएंगी। अब आइए डिटेल में जानते हैं कि नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद कौन सी बाइक महंगी होंगी और कौन सी सस्ती?
350cc से छोटी बाइक होंगी सस्ती
नए जीएसटी दरों के लागू होने के बाद 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलों की कीमत में बढ़ोतरी होगी। दरअसल, इन्हें लग्जरी प्रोडक्ट माना जाएगा, जिन पर 40% टैक्स लगेगा। इससे यह मोटरसाइकिल पहले से ज्यादा महंगी हो जाएंगी। वहीं, Royal Enfield की आने वाली 450-650cc वाली मोटरसाइकिल पहले से ज्यादा महंगी हो जाएंगी। साथ ही बजाज की भी बाइक महंगी हो जाएगी।
बड़ी बाइक्स पहले से हुईं महंगी
इस टैक्स सुधार से बजाज को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि उसकी Pulsar NS400Z और Dominar 400, KTM की 390 रेंज और भारत में बनी 400cc की Triumph मोटरसाइकिल भी 350cc इंजन के ऊपर की कैटेगरी में आती हैं। इसकी वजह से इनकी मोटरसाइकिल महंगी हों जाएंगी।
खरीदारों पर क्या पड़ेगा असर?
नई जीएसटी दरों से आम आदमी को फायदा मिलेगा। क्योंकि अधिकांश स्कूटर और मोटरसाइकिल अब सस्ती हो गई हैं। इनकी कीमत कम होने की वजह से इनकी मांग बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, बड़े इंजन वाली बाइक खरीदने के शौकीनों के लिए यह बढ़ोतरी काफी ज्यादा है। हालांकि, अब कंपनियों पर निर्भर करेगा कि बढ़ोतरी का कितना बोझ वह ग्राहकों पर डालते हैं और कितना अपने ऊपर। हैं।इस GST सुधार ने बाजार को स्पष्ट रूप से दो भागों में बांट दिया है। छोटे दोपहिया वाहन अब ज्यादा किफायती हो गए हैं, जिससे मास मार्केट को सपोर्ट मिलेगा। वहीं, हाई रेंज वाली मोटरसाइकिल महंगी हो जाएंगी।