Budget 2025 Highlights: मिडिल क्लास को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और घटती खपत के बीच इनकम टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद है। महंगाई के हिसाब से मजदूरी और सैलरी में बढ़ोतरी नहीं होने से मध्यम वर्ग परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भी सरकार से काफी उम्मीदें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (31 जनवरी) को बजट पेश होने से एक दिन पहले ही बड़े संकते दे दिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी
Union Budget 2025 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले शुक्रवार (31 जनवरी) को अपनी सरकार के दृष्टिकोण को सामने रखा। उन्होंने संकेत दिया है कि बजट में गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ-साथ महिलाओं के लिए नई पहलों की घोषणा की जा सकती है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन मोदी ने मीडिया को दिए अपने पारंपरिक संबोधन की शुरुआत धन और समृद्धि से जुड़ी देव
Union Budget 2025 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले शुक्रवार (31 जनवरी) को अपनी सरकार के दृष्टिकोण को सामने रखा। उन्होंने संकेत दिया है कि बजट में गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ-साथ महिलाओं के लिए नई पहलों की घोषणा की जा सकती है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन मोदी ने मीडिया को दिए अपने पारंपरिक संबोधन की शुरुआत धन और समृद्धि से जुड़ी देवी लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए की। उन्होंने यह प्रार्थना भी की कि आगामी आम बजट के मद्देनजर देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।
धार्मिक और सांप्रदायिक मतभेदों से मुक्त महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय बजट सत्र के दौरान लिए जाएंगे। उन्होंने महिलाओं की गरिमा स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया, जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कल्याणकारी उपायों के केंद्र में रही हैं।
इनोवेशन, समावेशिता और निवेश को देश की आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार करार देते हुए PM मोदी ने कहा कि इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक विधेयकों पर चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वे राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे।
उन्होंने कहा, "विशेषकर नारी शक्ति के गौरव को पुन: प्रस्थापित करना, पंथ संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर के हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन मिले, उसको भी समान अधिकार मिले, उस दिशा में इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र में अपने संबोधन में गरीबों और मध्यम वर्ग पर केंद्र सरकार के ध्यान को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "आज, राष्ट्र गरीबों, मध्यम वर्ग, युवाओं, महिलाओं और किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए असाधारण गति से लागू किए जा रहे प्रमुख निर्णयों और नीतियों का गवाह बन रहा है।"
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी। महंगाई, बेरोजगारी और घटती खपत के बीच आम आदमी वित्त मंत्री से राहत की आस लगाए बैठे हैं। निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी। उम्मीद है कि आम बजट में कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने तथा महंगाई और स्थिर पड़ी सैलरी वृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग को राहत देने के उपाय किए जाएंगे।