सितंबर महीने में थोक महंगाई घटकर 0.13 प्रतिशत रह गई। खाने-पीने की चीजों, ईंधन और मैन्युफैक्चर्ड आइटम्स की कीमतों में नरमी के चलते ऐसा हुआ। 14 अक्टूबर को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) बेस्ड महंगाई अगस्त में 0.52 प्रतिशत और सितंबर में 1.91 प्रतिशत थी। खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई सितंबर 2025 में -5.22 प्रतिशत हो गई, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 3.06 प्रतिशत था। सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट देखी गई।