Get App

Wholesale Inflation: सितंबर में थोक महंगाई में मिली राहत, घटकर 0.13% पर

Wholesale Inflation: सोमवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी हुए थे। सितंबर महीने में यह घटकर 8 साल के निचले स्तर 1.5 प्रतिशत पर आ गई। थोक महंगाई अगस्त में 0.52 प्रतिशत और सितंबर में 1.91 प्रतिशत थी।

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 12:53 PM
Wholesale Inflation: सितंबर में थोक महंगाई में मिली राहत, घटकर 0.13% पर

सितंबर महीने में थोक महंगाई घटकर 0.13 प्रतिशत रह गई। खाने-पीने की चीजों, ईंधन और मैन्युफैक्चर्ड आइटम्स की कीमतों में नरमी के चलते ऐसा हुआ। 14 अक्टूबर को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) बेस्ड महंगाई अगस्त में 0.52 प्रतिशत और सितंबर में 1.91 प्रतिशत थी। खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई सितंबर 2025 में -5.22 प्रतिशत हो गई, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 3.06 प्रतिशत था। सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट देखी गई।

सब्जियों की थोक महंगाई सितंबर महीने में -24.41 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त में यह 14.18 प्रतिशत थी। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के मामले में थोक महंगाई अगस्त के 2.55 प्रतिशत से घटकर सितंबर 2025 में 2.33 प्रतिशत रह गई। ईंधन और बिजली की महंगाई सितंबर में -2.58 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त में यह 3.17 प्रतिशत रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें