Get App

Gainers & Losers: IREDA, HCL Tech और Aditya Birla Money समेत ये 10 शेयर, निफ्टी की एक्सपायरी के 10 धुरंधर

Gainers & Losers: सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन रेड जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज इरेडा (IREDA), एचसीएल टेक (HCL Tech) और आदित्य बिड़ला मनी (Aditya Birla Money) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 16:17
Gainers & Losers: IREDA, HCL Tech और Aditya Birla Money  समेत ये 10 शेयर, निफ्टी की एक्सपायरी के 10 धुरंधर

IREDA । मौजूदा भाव: ₹154.45 (+2.83%)
सितंबर तिमाही के नतीजे आते ही इरेडा के शेयर आज इंट्रा-डे के निचले स्तर ₹148.25 से 5.13% उछलकर ₹155.85 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर स्टैंडएलोन प्रॉफिट 41.6% बढ़कर ₹549 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 26.2% बढ़कर ₹2,056.88 करोड़ पर पहुंच गया।

Repro India । मौजूदा भाव: ₹530.00 (+10.22%)
वर्ष 2017 में महापे प्लांट में वर्कर्स क साथ औद्योगिक विवाद के समाप्त होने पर रेप्रो इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 1022% उछलकर ₹530.00 पर पहुंच गए और इसी पर बंद हुए।

Kernex Microsystems । मौजूदा भाव: ₹1357.40 (+10.00%)
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स को कवच सिस्टम के वर्जन 4.0 के लिए रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) से मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹1357.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद हुए। इस मंजूरी के साथ कंपनी 1 अप्रैल, 2024 से अब तक कंसोर्टियम और जेवी पार्टनर्स के साथ मिलकर मिले कुल ₹3,346.35 करोड़ (जीएसटी सहित) के कवच सिस्टम (वर्जन 4.0) के ऑर्डर की डिलीवरी शुरू कर सकती है।

HCL Tech । मौजूदा भाव: ₹1495.15 (+0.03%)
सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद एचसीएल टेक की खरीदारी की रेटिंग को जेफरीज ने ₹1,730 के टारगेट प्राइस पर बरकरार रखा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.67% उछलकर ₹1534.65 पर पहुंच गए।

Navkar Corp । मौजूदा भाव: ₹127.10 (+4.82%)
नवकार कॉर्प सितंबर तिमाही में मुनाफे में लौटी तो इसके शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में 8.70% उछलकर ₹131.80 पर पहुंच गए। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 19.46% उछलकर ₹162.39 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी 2.30 करोड़ के शुद्ध घाटे से उबरते हुए ₹4.35 करोड़ पर पहुंच गया।

Carraro India । मौजूदा भाव: ₹509.15 (+9.99%)
कर्रारो इंडिया के खिलाफ चल रहा एक मामला बंद होने पर शेयर इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹509.15 पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। यह मामला फरवरी 2022 का है, जब कंपनी को अप्रैल 2021 और दिसंबर 2021 के फॉर्म जीएसटीआर-2ए रिकॉर्ड्स और कंपनी के फॉर्म जीएसटीआर-3बी रिकॉर्ड्स के बीच इनपुट टैक्स क्रेडिट में ₹19.66 करोड़ की अनियमितता को लेकर नोटिस मिला था। अब फैसला कंपनी के पक्ष में आया है।

Kranti Industries । मौजूदा भाव: ₹87.50 (+3.17%)
पिनाकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस (इका मोबिलिटी) से तिपहिया कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए ईवी कंपोनेंट्स के सीरीज प्रोडक्शन की मंजूरी पर क्रांति इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.93% उछलकर ₹88.99 पर पहुंच गए।

Just Dial । मौजूदा भाव: ₹819.50 (-4.67%)
सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर जस्ट डायल के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.23% फिसलकर ₹814.65 पर आ गए। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 22.47% घटकर ₹119.44 करोड़ रह गया।

Aditya Birla Money । मौजूदा भाव: ₹163.15 (-6.18%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आदित्य बिड़ला मनी का शुद्ध मुनाफा 61.98% गिरकर ₹10.15 करोड़ और टोटल ऑपरेशनल रेवेन्यू 16.19% गिरकर ₹106.51 करोड़ पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 7.33% टूटकर ₹161.15 पर आ गएए।

Mayur Leather । मौजूदा भाव: ₹17.21 (-8.85%)
मयूर लेदर ने कंपनी सेक्रेटेरी और कंप्लॉयंस ऑफिसर वैशाली गोयल और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शरद व्यास के इस्तीफे का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.85% टूटकर ₹17.21 पर आ गए और इसी पर बंद हुए। इनका इस्तीफा 13 अक्टूबर से प्रभावी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें