बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे गुरुवार, 27 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 12.90 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जो 1 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 तक कराई गई थी। उम्मीदवारों में 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के थे। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
बोर्ड के नतीजे आने से पहले टॉपर्स के लिए एक खुशखबरी है कि इस साल बिहार बोर्ड ने टॉपर विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार राशि (Prize Money) दोगुनी कर दी गई है। देखें किसे मिलेगा कितना इनाम:-
1st टॉपर: 2 लाख रुपए और एक लैपटॉप, जो पहले एक लाख रुपए मिलते थे।
3rd टॉपर: 1 लाख रुपए, पहले 50,000 रुपए मिलते थे।
4th से 10th रैंक तक: 30,000 रुपए, इसमें कोई बदलाव नहीं है।
ये फैसला स्कूल लेवल पर छात्रों को प्रत्सोहित करने और उनके हार्ड वर्क के बदले उन्हें रिवॉर्ड देने के लिए किया गया है।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड रिजल्ट के साथ ही कक्षा 12वीं की टॉपर लिस्ट भी जारी करेगी। बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट PDF फॉर्मेट में आएगी। इस टॉपर लिस्ट में केवल उन्हीं छात्रों के नाम शामिल होंगे, जिन्हें टॉपर वेरिफिकेशन के लिए पटना बोर्ड ऑफिस बुलाया गया है।
हर एक छात्र के बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के साथ, कुल पासिंग परसेंटेज भी घोषित किया जाएगा। पिछले साल, 87.21% छात्र कक्षा 12 वीं की परीक्षा में पास हुए थे।
BSEB Inter Result 2025 कैसे देखें?
नतीजे घोषित होने के बाद, छात्र ऐसे अपना स्कोर चेक कर सकते हैं:
Step 1. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं
Step 2. अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
Step 3. भविष्य के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड और प्रिंट भी करा सकते हैं।