TN NEET UG Counselling 2025: तमिलनाडु नीट यूजी 2025 राउंड 3 काउंसलिंग को लेकर बड़ी खबर आ रही है। डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (DMER), चेन्नई ने MBBS और BDS एडमिशन के लिए तमिलनाडु NEET UG 2025 राउंड 3 काउंसलिंग का शेड्यूल रिवाइज कर दिया है। DMER ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि “MBBS/BDS कोर्स के राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन और रेजिग्नेशन पोर्टल की समयसीमा बढ़ा दी गई है, क्योंकि AIQ काउंसलिंग की अवधि बढ़ाई गई है। नया डिटेल्ड शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।”
कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
NEET परीक्षा में पास हुए छात्र अब 29 अक्टूबर 2025 तक राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वर्चुअल वैकेंसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 30 अक्टूबर दोपहर से चॉइस फिलिंग शुरू होगी। छात्र अपनी पसंद की कॉलेज और कोर्स चुनकर 1 नवंबर शाम 5 बजे तक उसे लॉक कर सकते हैं। इसके बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 2 नवंबर 2025 को की जाएगी। नए शेड्यूल के मुताबिक, मेरिट लिस्ट 3 नवंबर 2025 को जारी की जाएगी। उम्मीदवार 8 नवंबर दोपहर तक अपना अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते हैं। कॉलेज में रिपोर्ट करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर शाम 5 बजे तक तय की गई है।
काउंसलिंग के दौरान ये डाक्युमेंट लाना जरूरी
NEET काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डाक्युमेंट साथ लाने होंगे। इनमें NEET UG एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड, क्लास 10 और 12 की मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कम्युनिटी और नेटिविटी सर्टिफिकेट शामिल हैं। खास कोटा वाले उम्मीदवारों को अपने संबंधित डॉक्यूमेंट्स, जैसे NRI या माइनॉरिटी स्टेटस का प्रमाण भी देना होगा। जो छात्र क्लास 6 से 12 तक तमिलनाडु में पढ़े हैं, उन्हें इसका प्रूफ सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इसके अलावा इनकम सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है।
कैसे करें इसके लिए रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाएं।
स्टेप 2: ‘UG Courses’ टैब पर क्लिक करें और ‘MBBS/BDS’ ऑप्शन चुनें।
स्टेप 3: अपना मनचाहा कोटा चुनें और ‘Online Application’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: ‘New Registration’ लिंक पर जाकर जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
स्टेप 5: तमिलनाडु NEET UG काउंसलिंग की फीस का भुगतान करने के बाद अपने एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 6: भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
एडमिशन के लिए सरकारी कोटा वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी, जबकि मैनेजमेंट कोटा के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी। यह प्रक्रिया तमिलनाडु के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अनिवार्य है।