CANSAT India Student Competition 2024-25: भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) के साथ मिलकर मॉडल रॉकेट्री/कैनसैट इंडिया छात्र प्रतियोगिता 2024-25 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के तुमकुहीराज में नारायणी नदी के तट पर 27 से 30 अक्टूबर, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इसे भारत की सबसे बड़ी छात्र-नेतृत्व वाली अंतरिक्ष प्रतियोगिताओं में से एक कहा जा रहा है।

