Navy Children School Vacancy 2025: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रेन स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्कूल ने इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ncsdelhi.nesnavy.in पर अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर भर्ती के आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है। ध्यान रहे कि इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन नहीं किया जाएगा। नेवी चिल्ड्रेन स्कूल में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म वेबसाइट से लेकर उसे भरकर स्कूल ऑफिस में 6 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक जमा करना है।
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीजीटी, टीजीटी, आईटी असिस्टेंट और स्कूल क्लर्क सहित विभिन्न पदों को भरा जाना है। आइए जानते हैं कि किन पदों के लिए क्या योग्यता मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा।
पीजीटी टीचर की वैकेंसी जियोग्राफी, फिजिकल एजुकेशन और मैथमेटिक्स विषय के लिए हैं। वहीं साइंस विषय के लिए टीजीटी टीचर की जरूरत है। आप पोस्टवाइज योग्यता की डिटेल नीचे टेबल से भी देख सकते हैं।
टीजीटी (साइंस) न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 12वीं में गणित विषय की पढ़ाई की हो।
स्कूल क्लर्क/ऑफिस असिस्टेंट किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो। टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट। ऑफिस वर्क में 3 साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
एटीएल इन-चार्ज साइंस, इंजीनियरिंग, मैथ, डिजाइन आदि में स्नातक डिग्री। 3 से 5 साल काम का अनुभव भी हो।
आईटी असिस्टेंट आईटी डिप्लोमा और हार्डवेयर मेंटेनेंस या 10+2 आईटीआई/सर्टिफिकेट कोर्स आईटी या हार्डवेयर मेंटेनेंस आदि होना चाहिए।
आयु सीमा : नेवी स्कूल चिल्ड्रेन स्कूल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 50 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के मुताबिक की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : पीजीटी पदों के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं टीजीटी पदों के लिए 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्कूल क्लर्क पदों के लिए स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट ncsdelhi.nesnavy.in से फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसमें हाथ से सभी जानकारी भरने के बाद स्कूल को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भेज दें। स्कूल के बैंक अकाउंट में 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में ट्रांसफर भी करने होंगे। फॉर्म का हार्ड कॉपी स्कूल रिसेप्शन में पोस्ट के जरिए 06 नवंबर तक भेज दें। ईमेल के जरिए पहुंचे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।