Bihar Board 12th Results 2025: सावधान! बिहार बोर्ड के नाम पर जालसाजों ने बनाई फर्जी वेबसाइट, असली और नकली वेबसाइटों की देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board 12th Results 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना आज यानी मंगलवार (25 मार्च) दोपहर 1:15 बजे बीएसईबी इंटर कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करेगा। बीएसईबी इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक बीएसईबी वेबसाइट- interresult2025.com और interbiharboard.com पर अपने नंबर देख सकते हैं

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Bihar Board results 2025: बिहार बोर्ड के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट्स ट्रेंड कर रही हैं

BSEB Bihar Board 12th Results 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। BSEB मंगलवार (25 मार्च) को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद interresult2025.com और interbiharboard.com पर स्कोरकार्ड देख सकेंगे। इसके अलावा आप results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर भी अपने परिणाम देख सकेंगे। इस बीच, बिहार बोर्ड के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट्स ट्रेंड कर रही हैं। इन पर दर्ज सूचनाओं से छात्र गुमराह हो रहे हैं।

results.biharboard.com.in नाम की एक फर्जी वेबसाइट पर 12वीं और 10वीं के नतीजे चेक करने के लिए दो लिंक दिए गए हैं। 12वीं के नतीजों वाले लिंक पर क्लिक करने पर बताया जा रहा है कि 12वीं इंटर के रिजल्ट 27 मार्च 2025 की सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। जबकि 10वीं के नतीजों वाले लिंक पर क्लिक किया गया तो दावा गया कि 5 अप्रैल की सुबह 10 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि यह खबर फर्जी है।

बिहार बोर्ड से जुड़ी कई वेबसाइटें फर्जी हैं। कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों को अपने स्कोर की जांच करने का प्रयास करते समय इन वेबसाइटों तक पहुंचने के प्रति सख्त चेतावनी दी जाती है। अगर कोई अन्य वेबसाइट किसी भी तरह की जानकारी अपडेट कर रही है तो आधिकारिक मुहर लगने तक उसे फर्जी वेबसाइट ही ही मानें। इससे आप फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।


आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट

—interresult2025.com

—interbiharboard.com

- biharboardonline.bihar.gov.in

- results.biharboardonline.com

फर्जी वेबसाइटों की लिस्ट

— onlinebseb.in

— bsebresult.in/onlinebseb-in

— bsebinteredu.in

— results.biharboard.com.in

छात्रों को केवल BSEB के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दी जा रही जानकारी पर भरोसा करना चाहिए, जो ट्विटर पर @officialbseb और फेसबुक पर facebook.com/officialbseb नाम से हैंडल हैं। इस साल, बिहार भर में 1,677 केंद्रों पर कुल 12,92,313 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 6,41,847 लड़कियों और 6,50,466 लड़कों ने बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के परिणाम बीएसईबी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके देखे जा सकते हैं। बीएसईबी कक्षा 12 के परिणामों के साथ-साथ पासिंग प्रतिशत, टॉपर, री-इवैल्यूएशन और सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट्स का डिटेल्स भी चेयरमैन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: आज दोपहर 1:15 बजे जारी होगा रिजल्ट, टॉपर्स को मिलेगा दो गुना इनाम

बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को उन विषयों में 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे जिनमें उन्होंने थ्योरी पेपर में भाग लिया था। बीएसईबी बिहार प्रैक्टिकल घटक के लिए, योग्यता अंक 40 प्रतिशत हैं। पिछले साल BSEB 2024 इंटर का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के 21 दिनों के भीतर 23 मार्च को घोषित किया गया था। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हुईं और 12 फरवरी तक जारी रहीं।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।