Bihar DElED Result 2025: आज आएगा बिहार डीएलएड का परिणाम, जानें समय और डाउनलोड करने का तरीका

Bihar DElED Result 2025: बिहार डीएलएड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों की परेशानी आज खत्म हो सकती है। इस परीक्षा के नतीजे आज घोषित होंगे। इसके नतीजे आज दोपहर बाद जारी किए जाएंगे। आइए जानें इस परीक्षा परीणा के जारी होने का समय और डाउनलोड करने का तरीका

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
सफल अभ्यर्थियों को डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा।

Bihar DElED Result 2025: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए ये जरूरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) आज डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। नतीजों की घोषणा आज दोपहर एक बजे बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बोर्ड के मेन ऑफिस में करेंगे। बिहार डीएलएड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए बहुत अहम जानकारी है। इस प्रवेश परीक्षा में 3 लाख 23 हजार 313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों को डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। योग्य छात्र डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट result.deledbihaar.com पर देख सकते हैं। डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त 2025 को कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में किया गया था। बोर्ड ने तात्कालिक उत्तर-कुंजी 11 अक्टूबर को जारी की थी। इसमें किसी तरह की गलती पर ऑब्जेक्शन फाइल करने की विंडो 13 अक्टूबर तक खुली थी। सभी परीक्षार्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट नियमित चेक करना चाहिए।

इस तरह देखें नतीजे

  • बिहार बोर्ड रिजल्ट पोर्टल secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • बिहार ‘DElEd JEE रिजल्ट 2025’ शीर्षक वाले एक्टिव लिंक को खोजें और क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर, आवेदन संख्या और दूसरे जरूरी क्रेडेंशियल डालने के लिए कहा जाएगा।
  • जानकारियां सबमिट करने के बाद, आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें।

नतीजों के बाद आगे क्या

परिणाम जारी होने के बाद बिहार बोर्ड काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगा। सीटें पूरी तरह मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट की रैंक और उनके चुने हुए संस्थानों (मेरिट-कम-चॉइस बेसिस) के आधार पर अलॉट की जाएंगी। बोर्ड संस्थान आवंटन प्रक्रिया के लिए एक अलग मेरिट लिस्ट और एक विस्तृत काउंसलिंग कार्यक्रम जारी करेगा।


Vaishno Devi College admission controversy : 50 MBBS सीटों में से 42 मुस्लिमों को, उमर अब्दुल्ला ने उम्मीदवारों का किया बचाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।