BSEB STET 2025 Answer Key: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आंसर की जारी, तुरंत चेक करें अपना स्कोर

Bihar STET Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने STET 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। कैंडिडेट्स 24 से 27 नवंबर 2025 तक bsebstet.org पर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम और संभावित अंक जानने के लिए ये दस्तावेज़ बेहद जरूरी हैं

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
BSEB STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुई थी।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। ये कैंडिडेट्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं, क्योंकि इन्हें देखकर वे अपनी परीक्षा की तैयारी और संभावित अंक का अंदाज़ा लगा सकते हैं। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आज, 24 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक इन दस्तावेज़ों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

STET 2025 का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था। इसमें दो पेपर शामिल थे—पेपर I सेकेंडरी स्तर के लिए और पेपर II सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए।

कैसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले bsebstet.org वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर STET आंसर की और रिस्पॉन्स शीट का लिंक खोजें और क्लिक करें।
  3. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड हो जाएगी।
  4. भविष्य के लिए इन्हें सेव कर लें।


गलत जवाब पर कैसे उठाएं आपत्ति

यदि किसी कैंडिडेट को आंसर की में कोई जवाब गलत लगे, तो वे ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए:

  • "Click here for Objection STET 2025" लिंक पर जाएं।
  • हर सवाल के लिए 50 रुपये फीस जमा करें।
  • बोर्ड की कमिटी इसे रिव्यू करेगी।

STET एग्जाम पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर

  • जनरल कैटेगरी: 50%
  • BC: 45.5%
  • EBC: 42.5%
  • SC/ST और PwBD: 40%

इस दिन हुई थी परीक्षा

BSEB STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुई थी। इसमें दो पेपर शामिल थे:

  • पेपर I: सेकेंडरी लेवल
  • पेपर II: सीनियर सेकेंडरी लेवल

ये टेस्ट उन कैंडिडेट्स के लिए था जो सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी लेवल के टीचर बनना चाहते थे। परीक्षा में मल्टीपल-चॉइस सवाल थे और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।

BSEB Bihar Board Exams 2026: 10वीं-12वीं का डमी एडमिट कार्ड जारी, करेक्शन विंडो खुली; ये है पूरा प्रोसेस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।