बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। ये कैंडिडेट्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं, क्योंकि इन्हें देखकर वे अपनी परीक्षा की तैयारी और संभावित अंक का अंदाज़ा लगा सकते हैं। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आज, 24 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक इन दस्तावेज़ों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
STET 2025 का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था। इसमें दो पेपर शामिल थे—पेपर I सेकेंडरी स्तर के लिए और पेपर II सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए।
गलत जवाब पर कैसे उठाएं आपत्ति
यदि किसी कैंडिडेट को आंसर की में कोई जवाब गलत लगे, तो वे ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए:
STET एग्जाम पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर
BSEB STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुई थी। इसमें दो पेपर शामिल थे:
ये टेस्ट उन कैंडिडेट्स के लिए था जो सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी लेवल के टीचर बनना चाहते थे। परीक्षा में मल्टीपल-चॉइस सवाल थे और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।