BITSAT Admissions 2026 Applications: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी ने 2026 के सत्र में अपने स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस संस्थान के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवारों को बिट्स की प्रवेश परीक्षा देनी होगी। साल 2026 के सत्र में प्रवेश के लिए बिट्स प्रवेश परीक्षा (BITSAT) 2026 का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस संस्थान में प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट admissions.bits-pilani.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हें। बिटसैट 2026 के लिए आखिरी तारी 16 मार्च 2026 है। बिटसैट दो सत्र में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सेशन 1, 15 से 17 अप्रैल, 2026 तक और सेशन 2, 24 से 26 मई, 2026 तक होगा।
