BITSAT Admissions 2026 Applications: अगले सत्र में प्रवेश के लिए शुरू पंजीकरण, जानें आवेदन की लास्ट डेट

BITSAT Admissions 2026 Applications: देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान ने 2026 सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट admissions.bits-pilani.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसके लिए इच्छु और योग्य उम्मीदवार 16 मार्च 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं।

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 6:34 PM
Story continues below Advertisement
इच्छु और योग्य उम्मीदवार 16 मार्च 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं।

BITSAT Admissions 2026 Applications: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी ने 2026 के सत्र में अपने स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस संस्थान के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवारों को बिट्स की प्रवेश परीक्षा देनी होगी। साल 2026 के सत्र में प्रवेश के लिए बिट्स प्रवेश परीक्षा (BITSAT) 2026 का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस संस्थान में प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट admissions.bits-pilani.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हें। बिटसैट 2026 के लिए आखिरी तारी 16 मार्च 2026 है। बिटसैट दो सत्र में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सेशन 1, 15 से 17 अप्रैल, 2026 तक और सेशन 2, 24 से 26 मई, 2026 तक होगा।

बिटसैट 2026 की मुख्य बातें

  • ओवरव्यू डिटेल्स
  • इवेंट का नाम BITS पिलानी एडमिशन 2026
  • एग्जाम का नाम BITS एडमिशन टेस्ट (BITSAT)
  • बोर्ड का नाम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी
  • एकेडमिक वर्ष 2026-27
  • ऑफिशियल वेबसाइट admissions.bits-pilani.ac.in
  • लेवल अंडरग्रेजुएट (UG)
  • एग्जाम सेशन सेशन 1: 15 - 17 अप्रैल, 2026
  • सेशन 2: 24 - 26 मई, 2026
  • आवेदन शुल्क 3,500 रुपये
  • स्ट्रीम इंजीनियरिंग, फार्मेसी
  • प्रोग्राम इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स
  • एग्जाम मोड ऑनलाइन, कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT)

बिटसैट एग्जाम पैटर्न

बिटसैट 2026 परीक्षा 3 घंटे की की होगी। बिटसैट की परीक्षा के पहले वर्ग में फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश प्रोफिशिएंसी, लॉजिकल रीजनिंग, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी शामिल हैं। बिटसैट में कुल 130 प्रश्न और मार्क्स होंगे।


खास बातें विवरण

  • परीक्षा की अवधि 3 घंटे
  • कुल प्रश्न 130

मार्किंग स्कीम

  • सही: +3
  • गलत: -1
  • बिना जवाब दिए: 0
  • कुल अंक 390

विषय

  • फिजिक्स: 30
  • केमिस्ट्री: 30
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी: 10
  • लॉजिकल रीजनिंग: 20
  • मैथ्स: 40

बिटसैट में योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स अनिवार्य विषयों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर चुके हैं और कम से कम 75% कुल अंक प्राप्त किए हैं, वे आवेदन करने के लिए योग्य हैं।

BTech में प्रवेश लेने के तीन साल बाद छोड़ा आईआईटी तो मिलेगी बीएससी की डिग्री, जानें क्या है ये नया बदलाव और क्या होगा फायदा?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।