DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया 5 साल एलएलबी प्रोग्राम का एडमिशन शेड्यूल, जानें कब जारी होगी पहली लिस्ट

DU LLB Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने लॉ एडमिशन के लिए तीन चरणों वाली काउंसलिंग प्रक्रिया बनाई है, जो पूरी तरह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के नियमों के मुताबिक की जाएगा। अगर आपने फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो तो आप 12 से 13 जुलाई 2025 के बीच अपने फॉर्म का करेक्शन कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
इन कोर्सों के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 16 जुलाई को आएगी

DU LLB Admission 2025: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 5 साल लॉ कोर्सेस का एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। 2025-26 सत्र के बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन CLAT 2025 के स्कोर के आधार पर और CSAS-UG पोर्टल के जरिए किया जाएगा।

अगर आपने फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो तो आप 12 से 13 जुलाई 2025 के बीच अपने फॉर्म का करेक्शन कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

कब होगा पहली लिस्ट


दिल्ली विश्वविद्यालय ने लॉ एडमिशन के लिए तीन चरणों वाली काउंसलिंग प्रक्रिया बनाई है, जो पूरी तरह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के नियमों के मुताबिक की जाएगा। इन कोर्सों के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 16 जुलाई को आएगी, जिसे 18 जुलाई तक स्वीकार करना होगा। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन 19 जुलाई तक होगा और पहले राउंड की फीस भरने की अंतिम तारीख 20 जुलाई शाम 4:59 बजे तक है।

डीयू की लॉ एडमिशन प्रक्रिया में दूसरा अलॉटमेंट 22 जुलाई को होगा, जिसकी स्वीकृति और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन 23-24 जुलाई को होगी। फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है। तीसरा और अंतिम अलॉटमेंट 27 जुलाई को आएगा और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन 29 जुलाई तक चलेगा।

किन डॉक्युमेंट की होगी जरुरत

लॉ एडमिशन के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन से पहले अपने डॉक्युमेंट को एक जगह संभाल कर रखें। इसमें CLAT 2025 का स्कोरकार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, अगर लागू हो तो श्रेणी प्रमाणपत्र, सरकारी पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज की कम से कम 8 तस्वीरें, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो) और एंटी-रैगिंग व BCI डिक्लरेशन फॉर्म शामिल हैं। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फीस भरने के बाद ही आपका एडमिशन पूरा होगा।

डीयू के 5 वर्षीय लॉ कोर्स में एडमिशन CLAT 2025 के स्कोर के आधार पर होगा और आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। हर राउंड के बाद डॉक्युमेंट की फिजिकल जांच जरूरी है। बीसीआई के मुताबिक, उम्मीदवार किसी अन्य फुल-टाइम कोर्स में नामांकित नहीं होने चाहिए और इसका डिक्लरेशन देना होगा। किसी भी अपडेट के लिए डीयू के CSAS-UG पोर्टल पर नजर रखें।

Teacher Recruitment 2025: टीचर के 1996 पदों पर निकली वैकेंसी, उम्र को लेकर मिली ये बड़ी छूट, भर्ती के बारे में जानें सबकुछ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।