GATE 2026 Registration: स्नातक कर चुके छात्रों के लिए देश में आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियर्स (GATE)। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इस साल इसके आयोजन का जिम्मा भारतीय तकनीकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने उठाया है। इस परीक्षा को देने के लिए पंजीकरण 28 अगस्त से शुरू हुए थे और अब इसकी आखिरी तरीख निकट आ चुकी है। ये परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर तक करा लेना चाहिए। इसके बाद आवेदन नहीं किए जा सकेंगे।