EMRS Recruitment 2025: नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट (NESTS) ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती शुरू की है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7267 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके पद के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2025 तक रखी गई है।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों का चयन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट (NESTS) द्वारा आयोजित रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7267 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी
स्टेप 1: सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: भर्ती एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई सभी डिटेल्स सही-सही भरें।
स्टेप 4: निर्धारित एप्लिकेशन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के जरुरत के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बी.एड जैसी शिक्षण योग्यता होना जरूरी है। वहीं, छात्रावास वार्डन सहित अन्य पदों के लिए अलग-अलग एकेडमिक योग्यता निर्धारित की गई है। सभी पदों की विस्तृत पात्रता और आयु सीमा की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।