EMRS Recruitment 2025: टीचिंग और नॉन टीचिंग के 7000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें इसके लिए आवेदन

EMRS Recruitment 2025: आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों का चयन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट (NESTS) द्वारा आयोजित रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 10:23 PM
Story continues below Advertisement
इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2025 तक रखी गई है

EMRS Recruitment 2025: नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट (NESTS) ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती शुरू की है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7267 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके पद के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2025 तक रखी गई है।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों का चयन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट (NESTS) द्वारा आयोजित रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7267 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT): 1,460 पोस्ट – विषय: हिंदी, अंग्रेजी, मैंथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर विज्ञान।
  • ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (TGT): 2,550 पोस्ट – विषय: हिंदी, अंग्रेजी, मैंथ्स, सोशल स्टडी और सांइस।
  • टीजीटी (रीजनल लैंग्वेज): 223 पोस्ट
  • संगीत, कला, शारीरिक शिक्षा शिक्षक (PET) और लाइब्रेरियन: 1,189 पोस्ट
  • छात्रावास वार्डन: 635 पोस्ट

कैसे करें इसके लिए आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: भर्ती एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: मांगी गई सभी डिटेल्स सही-सही भरें।

स्टेप 4: निर्धारित एप्लिकेशन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के जरुरत के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

क्या है योग्यता

टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बी.एड जैसी शिक्षण योग्यता होना जरूरी है। वहीं, छात्रावास वार्डन सहित अन्य पदों के लिए अलग-अलग एकेडमिक योग्यता निर्धारित की गई है। सभी पदों की विस्तृत पात्रता और आयु सीमा की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

PSEB 10th-12th Board Exam: बोर्ड का फॉर्म भरने और फीस जमा करने का शेड्युल हुआ जारी, टी टर्म परीक्षा शुरू हुई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 20, 2025 10:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।