CBSE की स्कूलों को सख्त हिदायत, छात्रों की ये जानकारी भरने में गलती पर देनी पड़ सकती है एक्सट्रा फीस

CBSE: शैक्षिक सत्र 2025-26 में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए सीबीएसई ने स्कूलों को सख्त चेतावनी जारी की है। बोर्ड का कहना है कि परीक्षा के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC) में जानकारी सही होनी चाहिए। सुधार विंडो के जरिए गलती सही कराने वाले स्कूलों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जा सकता है।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
सीबीएसई का ये नियम कक्षा 9 और 11 के फॉर्म भरते समय भी यही नियम लागू होंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-26 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए स्कूलों को सख्त चेतावनी जारी की है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए सौंपी जाने वाली छात्रों की सूची को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है। बोर्ड का कहना है कि स्कूलों को छात्रों से संबंधित एलओसी को भरते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। इसमें गड़बड़ी होने पर सुधार तो किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए स्कूलों को अतिरिक्त फीस देनी होगी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इसमें सुधार किया जा सकता है। 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच वेबसाइट पर सुधार की विंडो खुलेगी।

बोर्ड ने स्कूलों को सावधान किया है कि एलओसी में दर्ज की गई छात्रों की जानकारी उनके स्कूल एडमिशन रिकार्ड से पूरी तरह मेल खानी चाहिए। इसके नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि के अलावा चुने गए विषयों के कोड सही-सही भरे होने चाहिए। ये जानकारी गलत होने का खामियाजा परीक्षा केंद्र पर छात्र को भुगतना पड़ेगा और बोर्ड ऐसा कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है।

सावधानी से चुनें विषय कोड

यहां विषय कोड की पूरी सूची दी जा रही है। इसे सावधानीपूर्वक भरना जरूरी है, वरना बाद में पछताना पड़ेगा। ये रही जरूरी विषयों के कोड

कक्षा 10 के लिए :


  • हिंदी-A: 002
  • हिंदी-B: 085
  • उर्दू-A: 003
  • उर्दू-B: 303
  • गणित (मानक): 041
  • गणित (बेसिक): 241

कक्षा 12 के लिए:

  • हिंदी कोर: 302
  • हिंदी वैकल्पिक: 002
  • अंग्रेजी कोर: 301
  • अंग्रेजी वैकल्पिक: 001
  • संस्कृत कोर: 322
  • संस्कृत वैकल्पिक: 022
  • उर्दू कोर: 303
  • उर्दू वैकल्पिक: 003
  • गणित: 041
  • एप्लाइड मैथ्स: 241

स्कूल वालों को इन कोड्स को ध्यान से चेक करना होगा, ताकि स्टूडेंट्स को सही सब्जेक्ट्स में एग्जाम देने का मौका मिले।

13 से 27 अक्टूबर तक कर सकते हैं सुधार

हालांकि एलओसी में गलती को सुधारा जा सकता है। बोर्ड की सुधार विंडो 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच खुली रहेगी, जहां स्कूल एलओसी में सुधार कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा। सुधार के बाद स्कूल हर स्टूडेंट की सत्यापन स्लिप निकाल सकते हैं और अगर उसमें भी कोई गलती दिखे तो उसे अपडेट करने का विकल्प रहेगा।

9वीं और 11वीं के लिए भी यही नियम

सीबीएसई का ये नियम सिर्फ बोर्ड परीक्षा यानी 10वीं और 12वीं क्लास के लिए ही नहीं है। कक्षा 9 और 11 के फॉर्म भरते समय भी यही नियम लागू होंगे। इनके नाम,जन्मतिथि और सब्जेक्ट डिटेल्स में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। स्कूलों को 13 से 27 अक्टूबर तक का समय इनके लिए भी मिलेगा।

एग्जाम फॉर्म हो सकता है रिजेक्ट

  • गलती से बचें : गलत जानकारी की वजह से छात्र का परीक्षा फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
  • सुधार का मौका : 13-27 अक्टूबर तक की विंडो गलतियों को ठीक करने का सुनहरा मौका है।
  • सब्जेक्ट कोड्स का ध्यान : सही कोड डालना जरूरी है, वरना स्टूडेंट गलत विषय में परीक्षा देनी पड़ सकती है।

छात्रों और स्कूल के लिए टिप्स

एलओसी भरने से पहले छात्र का नाम, जन्मतिथि, और सब्जेक्ट कोड स्कूल रिकॉर्ड से मिलान करें। cbse.gov.in पर नियमित अपडेट देखते रहें। कोई गलती होने पर 13-27 अक्टूबर तक उसे ठीक कर लें। छात्रों और अभिभावकों को भी स्कूल से अपनी डिटेल्स चेक करने को कहें।

SWAYAM पोर्टल पर 11वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की मुफ्त तैयारी कराएगा एनसीईआरटी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2025 2:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।