बोर्ड परीक्षा देने जा रहे बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (NCERT) ने अपने पोर्टल SWAYAM के जरिए पहल की घोषणा की है। संस्थान 11वी और 12वीं कक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अपने पोर्टल पर मुफ्त सहायता प्रदान करेगा। इसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए छात्र 20 फरवरी, 2026 तक नामांकन करा सकेंगे। परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2026 है। इसका अंतिम मूल्यांकन 3 मार्च, 2026 को होगा।
इसके तहत इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स सहित कई अन्य प्रमुख विषयों की तैयारी कराई जाएगी। इसके जरिए पूरे भारत में छात्रों के लिए बनाए गए स्टडी मटीरियल और मदद दी जाएगी। ये कोर्स पूरे पाठ्यक्रम पर स्पष्टता और गहराई से समझने के लिए तैयार किए गए हैं। छात्र एनसीईआरटी की अनुभवी फेकल्टी से सीखने की उम्मीद कर सकते हैं। इससे उन्हें क्लास में कराई जा रही पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी।
पोर्टल पर इन विषयों में मिलेगी मदद
11वीं कक्षा के छात्र अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, भूगोल, फिजिक्स, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी में दाखिला ले सकते हैं।
वहीं 12वीं कक्षा के लिए, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, गणित, फिजिक्स, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी विषय हैं। हर विषय का कोर्स 24 सप्ताह का होगा, जो परीक्षा की तैयारी में विषय को गहराई से समझने में मदद करेगा।
परीक्षा तिथि : 3 मार्च, 2026
एनसीईआरटी इस पोर्टल पर नामांकन कराने वाले छात्रों का अंतिम मूल्यांकन करेगा। इसमें 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। यह छात्रों को पाठ्यक्रम में गंभीरता से शामिल होने और अपनी तैयारी पर नजर रखने में मदद करेगा। पाठ्यक्रमों में रुचि रखने वाले छात्र और अभिभावक पंजीकरण लिंक और पाठ्यक्रम संरचना सहित अधिक जानकारी के लिए SWAYAM पोर्टल पर जा सकते हैं।