BSEB STET 2025: अगर आप टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) ने स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म की शुरुआत कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org के साथ-साथ secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर भी अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2025 तक तय की गई है।
उम्मीदवारों को समय रहते इसमें आवेदन करने की सलाह दी गई है। बता दें कि STET में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होते हैं, जो सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षकों के लिए कंपलसरी एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर है।
BSEB STET 2025 में आवेदन करने के लिए एकेडमिक एबिलिटी अलग-अलग तय की गई है। सेकेंडरी लेवल के शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड होना चाहिए। बीए-बीएड या बीएससी-बीएड वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं। वहीं, हायर सेकेंडरी लेवल के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ पीजी डिग्री और बीएड अनिवार्य है।
STET 2025 के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल तय की गई है। हालांकि, इसमें कुछ कैटगरी वालों को छूट दी गई है। महिला, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 साल की राहत दी गई है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह छूट 10 साल तक है।
बिहार एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन शुल्क कैटगरी वाइज इस प्रकार तय किया गया है
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी उम्मीदवारों के लिए: पेपर I या पेपर II में से किसी एक के लिए ₹960 और दोनों पेपर के लिए ₹1,440।
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए: पेपर I या पेपर II में से किसी एक के लिए ₹760 और दोनों पेपर के लिए ₹1,140।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए एग्जाम लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
स्टेप 4: एप्लिकेशन में अपना जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सेफ रख लें।