Get App

लाइव ब्लॉग

Abhishek Gupta MAY 17, 2025 / 5:17 PM IST

HBSE 10th Result 2025: 10वीं के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, माही, रोमा और तानिया बनी टॉपर, ऐसे देखें रिजल्ट

Haryana Board HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 497 अंकों के साथ चार स्टूडेंट्स ने टॉप किया है

Haryana Board HBSE 10th result 2025:  हरियाणा बोर्ड के 10वीं के छात्रों का रिजल्ट आज दोपहर में घोषित हो गया। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में 10वीं रिजल्ट 2025 का रिजल्ट घोषित किया. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर घोषित कर दिया है. हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में 92.49 फीसद

HBSE 10th Result 2025:   रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
HBSE 10th Result 2025: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
MAY 17, 2025 / 3:15 PM IST

HBSE 10th Result 2025 Live: HBSE 10वीं रिजल्ट 2025 के आंकड़े

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि '10वीं (शैक्षणिक) नियमित परीक्षा में 271499 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 251110 उत्तीर्ण हुए। जबकि 5737 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) स्पेशल रिपोर्ट में रहा, यानी इन्हें 10th का एग्जाम दोबारा देना होगा। हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में शामिल 129249 छात्राओं में से 121566 पास हुईं। जबकि 142250 छात्रों में से 129544 पास हुए। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.99 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।'

    MAY 17, 2025 / 3:05 PM IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 हाईलाइट्स

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

    ओवरऑल 92.49% बच्चे हुए पास हरियाणा 10वीं में

    पूरे राज्य से 2 लाख 71 हजार 499 बच्चों ने दी थी परीक्षा

    लड़कियों ने मारी बाजी, फर्स्ट रैंक पर तीन लड़कियां

    सरकारी के बजाय निजी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर

    शहरी बच्चों के आए अच्छे मार्क्स

      MAY 17, 2025 / 1:56 PM IST

      HBSE 10th Result 2025 Live: टॉपर्स को 21 से 51 हजार देगी हरियाणा सरकार

      हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास करने वाले छात्रों के लिए हरियाणा सरकार की योजना चलती है। इस योजना के तहत छात्रों को पुरस्कार के तहत रुपये मिलते है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी लागू होती हैं। अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो प्रदेश सरकार 21000 रुपये से लेकर 51000 रुपये तक देगी।

        MAY 17, 2025 / 1:46 PM IST

        HBSE 10th Result 2025 Live: इन दो तरीकों से देख सकते है रिजल्ट

        हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र अपना स्कोरकार्ड इन तरीकों से देख सकते है-

        HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

        'परिणाम (Results)' सेक्शन में जाएं।

        अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

        इसके बाद आप अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

        डिजिलॉकर के माध्यम से:

        वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर मोबाइल ऐप पर जाएं।

        अपना अकाउंट लॉग इन करें (अकाउंट आधार से जुड़ा होना चाहिए)।

        वहां से आप अपनी डिजिटल मार्कशीट आसानी से देख सकते हैं।

          MAY 17, 2025 / 1:40 PM IST

          HBSE 10th Result 2025 Live: 495 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे 10 स्टूडेंट्स

          रैंक 3- निधि, एसडी कन्या महाविद्यालय, जींद

          रैंक 3- मानसी, प्रज्ञा हाई स्कूल, रोहतक

          रैंक 3- रम्मा, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, चरखी दादरी

          रैंक 3- अक्षिता, न्यू एरा हाई स्कूल, चरखी दादरी

          रैंक 3- गर्विता, ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार

          रैंक 3- खुशबू, बाबा उद्देल देव पब्लिक स्कूल, हिसार

          रैंक 3- खुशी, श्री कृष्ण सीनियर सेकंडरी स्कूल, रेवाड़ी

          रैंक 3- मेघा, दिशा पब्लिक स्कूल, भिवानी

          रैंक 3- जीना चौहान, आनंद पब्लिक स्कूल, करनाल

          रैंक 3- इशु, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर

            MAY 17, 2025 / 1:35 PM IST

            HBSE 10th Result 2025 Live: 496 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे 6 स्टूडेंट

            रैंक 2- अक्षित शेरावत, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, पानीपत

            रैंक 2- योगेश, शहीद भगत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल, कैथल

            रैंक 2- रिंकू, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, पानीपत

            रैंक 2- दिव्यांश, एसवीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोहतक

            रैंक 2- सुनन्या, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार

            रैंक 2- दीक्षा, साही राम सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोहतक

              MAY 17, 2025 / 1:32 PM IST

              HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं के ये है टॉपर

              रैंक 1- रोहित, ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार- 497 अंक

              रैंक 1- माही, न्यू सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल, अम्बाला- 497 अंक

              रैंक 1- रोमा, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर- 497 अंक

              रैंक 1- तानिया, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर- 497 अंक

                MAY 17, 2025 / 1:27 PM IST

                HBSE 10th Result 2025 Live: लड़के या लड़कियां किसने मारी बाजी

                हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में 129249 छात्राओं में से 121566 पास हुईं, उनकी पास प्रतिशतता 94.06 रही, जबकि 142250 छात्रों में से 129544 पास हुए, उनकी पास प्रतिशतता 91.07 रही। यानी लड़कियों ने बाजी मारी है।

                  MAY 17, 2025 / 1:22 PM IST

                  HBSE 10th Result 2025 Live: 497 अंकों के साथ चार बच्चे बने संयुक्त टॉपर

                  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं में टॉप 20 स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की है-

                  497 अंकों के साथ चार बच्चे संयुक्त रूप से रहे टॉपर

                  496 अंकों के साथ 6 बच्चे दूसरे स्थान पर

                  495 अंकों के साथ 10 बच्चे तीसरे स्थान पर.

                    MAY 17, 2025 / 1:18 PM IST

                    HBSE 10th Result 2025 Live: इस विषय में मिले सभी छात्रों को ग्रेस मार्क्स

                    हरियाणा बोर्ड 10वीं गणित की परीक्षा में सभी बच्चों को 10 ग्रेस अंक दिए गए हैं. अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि शायद पेपर में कोई सवाल गलत रहा होगा.

                      MAY 17, 2025 / 1:13 PM IST

                      HBSE 10th Result 2025 Live: सरकारी की अपेक्षा प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट बेहतर

                      हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल के हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 92.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. प्रदेश भर में 2 लाख 71 हजार 499 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इस साल भी लड़कों के बजाय लड़कियों ने बाजी मारी है. इसके साथ ही सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स की अपेक्षा प्राइवेट स्कूल के बच्चों का रिजल्ट बेहतर रहा है.

                        MAY 17, 2025 / 1:09 PM IST

                        HBSE 10th Result 2025 Live: 2024 की अपेक्षा 2025 में कम छात्र हुए पास

                        हरियाणा बोर्ड 10वीं 2025 के नतीजों में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम रहा है. साल 2024 में 95.22 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 2025 में यह आंकड़ा 92.49 फीसदी है.

                          MAY 17, 2025 / 1:02 PM IST

                          HBSE 10th Result 2025 Live: ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड

                          हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 2025 का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया गया है. छात्र अपना स्कोरकार्ड इन तरीकों से देख सकते है-

                          HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

                          'परिणाम (Results)' सेक्शन में जाएं।

                          अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

                          इसके बाद आप अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

                          डिजिलॉकर के माध्यम से:

                          वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर मोबाइल ऐप पर जाएं।

                          अपना खाता लॉग इन करें (ध्यान दें कि आपका खाता आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए)।

                          वहां से आप अपनी डिजिटल मार्कशीट आसानी से देख सकते हैं।

                            MAY 17, 2025 / 12:58 PM IST

                            HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

                            हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 2025 का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया गया है. छात्र अपना स्कोरकार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

                              MAY 17, 2025 / 12:52 PM IST

                              HBSE 10th Result 2025 Live: किसी भी वक्त जारी हो सकता है रिजल्ट

                              हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाईट से।

                                MAY 17, 2025 / 12:44 PM IST

                                HBSE 10th Result 2025 Live: रिजल्ट से पहले वेबसाइट हुई क्रैश

                                आज हरियाणा 10वीं रिजल्ट आने वाला है। उससे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है। वेबसाइट ओपन करने करने एरर बता रहा है।

                                  MAY 17, 2025 / 12:37 PM IST

                                  HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?

                                  हरियाणा 10वीं रिजल्ट नीचे बताए गए तरीकों से चेक कर सकते हैं-

                                  ऑफिशियल वेबसाइट: bseh.org.in

                                  डिजिलॉकर: digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप

                                    MAY 17, 2025 / 12:33 PM IST

                                    HBSE 10th Result 2025 Live: जल्द जारी होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

                                    हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 दोपहर 12:30 बजे बोर्ड मुख्यालय में जारी करने की बात कही गई है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी रिजल्ट घोषित करेंगे.

                                      MAY 17, 2025 / 12:25 PM IST

                                      HBSE 10th Result 2025 Live: नोटिस जारी कर दी जानकारी

                                      हरियाणा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट से जुड़ा एक नोटिस जारी किया है जिसमे लिखा है- ‘आपको सूचित किया जाता है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सेकंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 परिणाम के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाना है. इस संदर्भ में अधिक जानकारी हेतु बोर्ड अध्यक्ष प्रो डॉ. पवन कमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल आज 17 मई दोपहर 12:30 बजे बोर्ड मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.’

                                        MAY 17, 2025 / 12:14 PM IST

                                        HBSE 10th Result 2025 Live: मार्कशीट में होगी ये जानकारी

                                        HBSE 10वीं की मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता के नाम, हर विषय में मिले अंक और ग्रेड, कुल अंक, ग्रेड प्वाइंट एवरेज (GPA) और रिजल्ट की स्थिति यानी पास, फेल या कंपार्टमेंट जैसी जानकारी शामिल होती है।

                                          MAY 17, 2025 / 12:14 PM IST

                                          HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल के मुकाबले 5 दिन लेट से आ रहा है रिजल्ट

                                          हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले इस बार कुछ दिन देरी से आ रहा है। साल 2024 में यह परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था, जबकि इस बार का रिजल्ट उस तारीख से पांच दिन बाद जारी किया जा रहा है।

                                            MAY 17, 2025 / 12:12 PM IST

                                            HBSE 10th Result 2025 Live: कब हुआ था एग्जाम

                                            इस साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में करीब 2.9 लाख छात्रों ने भाग लिया। ये परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक केवल एक ही शिफ्ट में करवाई गईं। पिछले साल यानी 2024 में, कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए थे। इस तरह पास होने का प्रतिशत 95.22% रहा था। इस साल भी सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं और उम्मीद की जा रही है कि पास होने का प्रतिशत इस बार भी बेहतर रहेगा।

                                              MAY 17, 2025 / 12:12 PM IST

                                              HBSE 10th Result 2025 Live: ऐसे देखें अपना परिणाम

                                              हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी करेगा। छात्र नीचे दिए गए तरीकों से अपना परिणाम देख सकते हैं:

                                              HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर:

                                              वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

                                              'परिणाम (Results)' सेक्शन में जाएं।

                                              अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

                                              इसके बाद आप अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

                                              डिजिलॉकर के माध्यम से:

                                              वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर मोबाइल ऐप पर जाएं।

                                              अपना खाता लॉग इन करें (ध्यान दें कि आपका खाता आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए)।

                                              वहां से आप अपनी डिजिटल मार्कशीट आसानी से देख सकते हैं।