ICSE और ISC Result 2025: CISCE ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

ICSE और ISC Result 2025: CISCE ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करेगा। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिनकी मदद से वे अपना रिजल्ट जल्दी और बिना किसी रुकावट के डाउनलोड कर सकेंगे

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
ICSE और ISC Result 2025: ICSE (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आखिरकार ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं। लाखों छात्रों और अभिभावकों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वो अब खत्म हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा। बोर्ड की ओर से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि रिजल्ट तक पहुंचने की प्रक्रिया आसान और तेज हो ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के अपने परिणाम देख सकें।

इस बार की परीक्षाएं भारत और विदेशों में CISCE से संबद्ध स्कूलों में आयोजित की गई थीं, जिनमें छात्रों की भारी संख्या ने भाग लिया। अब सभी की निगाहें अपने प्रदर्शन और भविष्य की योजना पर टिकी हुई हैं।

रिजल्ट पास करने के लिए जरूरी हैं इतने अंक


ICSE और ISC दोनों ही परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ISC छात्रों के लिए यदि किसी एक या दो विषयों में 33% से कम अंक आते हैं, तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा के ज़रिए सुधार कर सकते हैं। हालांकि, ICSE के छात्रों को अब कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा नहीं मिलेगी, क्योंकि इसे 2024 से समाप्त कर दिया गया है।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड

सबसे पहले cisce.org वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर ‘Results’ टैब पर क्लिक करें और ‘ICSE Board Result 2025’ या ‘ISC Board Result 2025’ चुनें।

अब अपना यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें।

‘Submit’ बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

कब हुई थी ICSE और ISC की परीक्षाएं?

ICSE (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। वहीं ISC (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 के बीच संपन्न हुईं। दोनों परीक्षाएं देश और विदेशों में स्थित CISCE से संबद्ध स्कूलों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई थीं।

CISCE ISC ICSE Result 2025 Out Live: 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने फहराया विजय का परचम, जानें कितनी फीसदी रहा रिजल्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 30, 2025 11:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।