Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भोगल इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भारी आसिफ कुरैशी की किसी नुकीले हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार (8 अगस्त) को बताया कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद के बाद हुई। अधिकारियों ने बताया कि भोगल के चर्च लेन निवासी आसिफ कुरैशी पर गुरुवार (7 अगस्त) देर रात हुई तीखी बहस के दौरान किसी नुकीली चीज से हमला किया गया, जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आई।