NEET UG Counselling 2025 Round 2: जारी हुआ सीट एलॉटमेंट का नतीजा, आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

NEET UG Counselling 2025 Round 2: एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के परिणाम घोषित कर दिए हैं। नतीजे जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीटें मिल गई हैं, उन्हें 18 से 25 सितंबर 2025 के बीच अपने संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
इस काउंसलिंग में वो छात्र शामिल हो सकते हैं, जिन्हें पहले राउंड में नहीं मिली है सीट।

NEET UG Counselling 2025 Round 2: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने स्नातक वर्ग के नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए राउंड 2 काउंसलिंग में सीट आवंटन का नतीजा जारी कर दिया है। दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवार अब एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

परिणाम जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 18 से 25 सितंबर 2025 के बीच अपने संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद, संस्थान 26 और 27 सितंबर को प्रवेश लेने वाले छात्रों की जानकारी का सत्यापन करेंगे।

राउंड 2 आवंटन के लिए कौन योग्य?

राउंड 2 में सीट आवंटन के लिए पात्र उम्मीदवार निम्नलिखित श्रेणियों में आते हैं:

  • समूह 1: पंजीकृत उम्मीदवार जिन्हें राउंड 1 में कोई सीट नहीं मिली।
  • समूह 2: वे उम्मीदवार जिनकी राउंड 1 सीट दस्तावेज सत्यापन के दौरान रद्द कर दी गई थी। इन उम्मीदवारों को श्रेणी परिवर्तन और सीट उपलब्धता के आधार पर राउंड 2 के लिए विचार किया जा सकता है।
  • समूह 3: वे उम्मीदवार जिन्होंने राउंड 1 में आवंटित संस्थान में प्रवेश लिया और राउंड 2 में अपग्रेडेशन का विकल्प चुना।
  • समूह 4: वे उम्मीदवार जिन्हें राउंड 1 में सीट आवंटित हुई थी, लेकिन वे शामिल नहीं हुए।
  • समूह 5: वे उम्मीदवार जिन्होंने दिए गए समय सीमा के भीतर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राउंड 1 की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया।


कैसे देखें नतीजा?

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
  • NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

एमसीसी काउंसलिंग के अंतर्गत आने वाले संस्थान

एमसीसी और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) यहां बताए संस्थानों और कोटा के लिए काउंसलिंग कर रहे हैं

  • 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू)
  • डीम्ड विश्वविद्यालयों में 100% सीटें
  • दिल्ली विश्वविद्यालय, एएमयू, बीएचयू सहित केंद्रीय विश्वविद्यालय (संस्थागत/निवासी कोटा)
  • ईएसआईसी और एएफएमसी (केवल पंजीकरण)
  • आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी और एसजेएच, एबीवीआईएमएस और आरएमएल, ईएसआईसी डेंटल, दिल्ली - 15% एआईक्यू + 85% संस्थागत कोटा)

एम्स और जेआईपीएमईआर में 100% सीटें

बीएससी नर्सिंग (केवल केंद्रीय संस्थान)

Success Story: 30 की उम्र में बिना कोचिंग के सात सरकारी परीक्षाएं पास करके दिखाया कामयाबी का सफर, जानिए किस-किस स्ट्रेटजी से पाई पंकज ने सफलता?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 17, 2025 10:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।