NTA SWAYAM 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM 2025) के जुलाई सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 600 से अधिक कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है और घर बैठे नया पाठ्यक्रम ऑनलाइन कर सकते हैं। यह उन छात्रों या पेशेवरों के लिए शानदार मौका हो सकता है, जो घर बैठे कोई नया कोर्स या कौशल सीखना चाहते हैं।