Get App

NTA SWAYAM 2025: जुलाई सेमेस्टर के लिए 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए कब होगी परीक्षा

NTA SWAYAM 2025: एनटीए ने स्वयं पोर्टल पर जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके तहत रजिस्ट्रेशन 30 अक्टूबर तक किया जा सकता है। परीक्षाएं दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएंगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 5:55 PM
NTA SWAYAM 2025: जुलाई सेमेस्टर के लिए 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए कब होगी परीक्षा
स्वयं के जुलाई सत्र की परीक्षाएं 11, 12, 13, और 14 दिसंबर, 2025 को सम्पन्न कराई जाएंगी।

NTA SWAYAM 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM 2025) के जुलाई सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 600 से अधिक कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है और घर बैठे नया पाठ्यक्रम ऑनलाइन कर सकते हैं। यह उन छात्रों या पेशेवरों के लिए शानदार मौका हो सकता है, जो घर बैठे कोई नया कोर्स या कौशल सीखना चाहते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 है। आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को 01 से 03 नवंबर 2025 के बीच समय दिया जाएगा। फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी और परीक्षा 11 से 14 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

देना होगा आवेदन शुल्क

एनटीए स्वयं की जुलाई सत्र की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क भी अदा करना होगा। सामान्य उम्मीदवारों को एक कोर्स के लिए 750 रुपये और अतिरिक्त कोर्स के लिए 600 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में देने होंगे। वहीं, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एक कोर्स के लिए 500 रुपये और अतिरिक्त कोर्स के लिए 400 रुपये जमा करने होंगे।

11 से 14 दिसंबर के बीच होंगी परीक्षाएं

स्वयं के जुलाई सत्र की परीक्षाएं दिसंबर में शुरू होगी। यह परीक्षा 11, 12, 13, और 14 दिसंबर, 2025 को सम्पन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा की अवध तीन घंटे की होगी। इसके तहत 648 पाठ्यक्रमों की परीक्षा ली जाएगी।

फॉर्म भरने में आ रही है दिक्कत, तो यहां कॉल करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें