UP Board 2026: उत्तर प्रदेश के शिक्षा सर्किल में पिछले कुछ समय से एक सवाल तैर रहा था, जिसका हाल ही में सरकार ने जवाब दिया है। छात्रों, शिक्षकों और राज्य के तमाम लोगों के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) को खत्म करने की खबर काफी समय से चल रही थी। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश विधान परिषद में एक सवाल पूछा गया, जिसका जवाब दे कर सरकार ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। विधान परिषद में चल रहे शीत सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष और सपा सदस्य लाल बिहारी यादव ने ये सवाल किया था। उनके सवाल के जवाब में उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सदन में जोर देकर कहा कि यूपीएमएसपी को खत्म करने का न तो सरकार के पास कोई प्रस्ताव आया है और न ही सरकार की ऐसी कोई मंशा है।
