UK Board 10th, 12th Result 2025 : : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक किया गया था। इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य होता है। उत्तरखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यूके बोर्ड के इंटर मीडिएट में एक लाख छह हजार 454 ने परीक्षा दी थी। 21 फरवरी से 11 मार्च तक परीक्षाएं कराई और इसके बाद अब रिजल्ट आ रहे हैं।
पिछले साल यानी 2024 में, कक्षा 10वीं की परीक्षा में 1,16,379 छात्र शामिल हुए थे, जबकि कक्षा 12वीं में लगभग 94,768 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.14% रहा था, जबकि 12वीं में 82.63% छात्र सफल हुए थे। छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक हासिल करना जरूरी है। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) का मौका दिया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद, उन्हें अपनी मूल मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त करनी होगी। कक्षा 12वीं के छात्र फिर अपने मनपसंद कोर्स में भारत या विदेश के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
रिवैल्यूएशन की सुविधा: जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
यूके बोर्ड 12वीं रिवैल्यूएशन का रिजल्ट जुलाई 2025 में घोषित किया जाएगा। नई मार्कशीट स्कूल प्रशासन को भेज दी जाएगी, जहाँ से छात्र उसे प्राप्त कर सकते हैं।
कंपार्टमेंट परीक्षा से मिलेगा दूसरा मौका
जो छात्र यूके बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में एक या दो विषयों में सफल नहीं हो पाए हैं, उनके लिए चिंता की कोई बात नहीं है। ऐसे छात्रों को अपना शैक्षणिक वर्ष बचाने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में बैठने का एक और मौका दिया जाएगा। इस संबंध में पूरी जानकारी रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। यूके बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा जून 2025 में कराई जा सकती है और 12वीं कक्षा के परिणाम जुलाई 2025 तक आने की उम्मीद है।