Credit Cards

बिहार की रैली में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द! BJP ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी

आज सुबह X पर एक तीखी पोस्ट में पार्टी ने विपक्ष, यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक पर राजनीति में एक नए निम्न स्तर तक गिरने का आरोप लगाया, और कहा कि राहुल और तेजस्वी की 'वोटर अधिकार' यात्रा ने "बिहार के लोगों को अपमानित किया है (और) अपमान, घृणा और नीचता की सभी सीमाओं को पार कर दिया है

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
बिहार की रैली में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द! BJP ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि इस हफ्ते बिहार चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के खिलाफ "बेहद अपमानजनक भाषा" का इस्तेमाल किया गया था। इस कार्यक्रम विपक्षी नेताओं कांग्रेस के राहुल गांधी और RJD के तेजस्वी यादव के पोस्टर थे। आज सुबह X पर एक तीखी पोस्ट में पार्टी ने विपक्ष, यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक पर राजनीति में एक नए निम्न स्तर तक गिरने का आरोप लगाया, और कहा कि राहुल और तेजस्वी की 'वोटर अधिकार' यात्रा ने "बिहार के लोगों को अपमानित किया है (और) अपमान, घृणा और नीचता की सभी सीमाओं को पार कर दिया है"।

पार्टी ने X पर भड़कते हुए कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।"

BJP ने आगे कहा, "तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं।"


सत्ताधारी दल ने आगे कहा, "तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!"

दरभंगा जिले में हुए रैली का 33 सेकेंड का वीडियो काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो में कांग्रेस के झंडे लहराते दिख रहे हैं, हवा में कंफेट्टी उड़ाई जा रही है और मंच पर पार्टी के कार्यकर्ता माइक्रोफोन में जोर-जोर से नारे लगा रहे हैं।

Moneycontrol Hindi इस वीडियो को खुद से जांच नहीं पा रहा है। वीडियो में एक खुले मंच पर भीड़ दिखाई दे रही है, जिस पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव की तस्वीरें लगी हैं, लेकिन ये लोग खुद वीडियो में नजर नहीं आ रहे हैं।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस और RJD के कार्यकर्ता, जिनका नेतृत्व कांग्रेस के स्थानीय नेता नौशाद कर रहे थे, मंच पर खड़े होकर पार्टी के झंडे लहरा रहे थे और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

भाजपा ने विपक्षी गठबंधन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिहारियों का अपमान किया, क्योंकि बिहार चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक के लिए दक्षिणी राज्यों के राजनीतिक नेताओं- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी को प्रचार करने के लिए बुलाया।

Bihar Election 2025: JDU 102, BJP 101 सीट पर लड़ेगी चुनाव, बिहार में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल!

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।