
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, सांसद संजय जायसवाल को बदमाशों द्वारा धमकी देकर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। धमकी भरे ये फोन कॉल शुक्रवार दोपहर को किया गया था। पुलिस ने बताया कि मांग पूरी न होने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल को धमकी
वहीं इस पूरे मामले में बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया, “हमने 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का पता लगा लिया। जांच के लिए एक एसआईटी टीम बनाई गई थी। टेक्निकल सबूतों की जांच में पता चला कि आरोपी ने यह अपराध बड़ी चालाकी से किया था।” उन्होंने बताया, कल हमने उस मोबाइल के असली मालिक को पकड़ा, जिसका इस्तेमाल रंगदारी कॉल के लिए किया गया था। उसने बताया कि उसका फोन तीन महीने पहले चोरी हो गया था।
#WATCH | West Champaran, Bihar: On arresting the youth accused of making an extortion call to BJP MP Sanjay Jaiswal, SP Bettiah Dr Shaurya Suman says, "We unearthed the entire crime in 24 hours. An SIT was formed to investigate... As per the technical evidence received, we found… pic.twitter.com/RMxJDhMTch
— ANI (@ANI) October 26, 2025
बेतिया एसपी बताया कि, आगे की जांच में आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ में पता चला कि अशोक और उसके एक साथी ने मिलकर यह पूरा प्लान बनाया था।” एसपी ने कहा, “दोनों ने सांसद को फोन करके पैसे वसूलने की कोशिश की और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों के खिलाफ BNSS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संजय जायसवाल को कुछ लोगों से धमकी भरे कॉल आए थे। इस कॉल के जरिए उनसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। डॉक्टर शिवम जायसवाल बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के इकलौते बेटे हैं। उनसे रंगदारी की डिमांड की गई थी। 10 करोड़ की रुपये रंगदारी न दिए जाने के बाद बेटे को मारने की धमकी दी थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।