Credit Cards

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की उल्टी गिनती शुरू! 30 सितंबर के बाद होगा तारीखों का ऐलान, दुर्गा पूजा-दिवाली के बीच हो सकती है वोटिंग

Bihar Election 2025: चुनाव आयोग की योजना के अनुसार, 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद ही चुनाव की तारीखें घोषित की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, इस बार चुनाव दुर्गा पूजा और दीपावली के बीच कराए जा सकते हैं, यानी 2 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच वोटिंग हो सकती है

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय-सीमा से पहले पूरी कर ली जाएगी

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 30 सितंबर के बाद बिहार का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ सभी चुनाव आयुक्त भी पटना पहुंचेंगे और राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरे के तुरंत बाद, कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

30 सितंबर के बाद कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग की योजना के अनुसार, 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद ही चुनाव की तारीखें घोषित की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, इस बार चुनाव दुर्गा पूजा और दीपावली के बीच कराए जा सकते हैं, यानी 2 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच वोटिंग हो सकती है। आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय-सीमा से पहले पूरी कर ली जाएगी। इस बार चुनाव दो से तीन चरणों में होने की संभावना है।


फिलहाल कैसा है समीकरण?

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। 2020 के चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल किया था, लेकिन इस बार सियासी समीकरण बदल गए हैं। मौजूदा समय में एनडीए के पास 132 सीटें हैं, जिनमें बीजेपी (78), जेडीयू (45), एचएएम(एस) (4) और अन्य शामिल हैं। वहीं, महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं, जिसमें आरजेडी (75), कांग्रेस (19) और वाम दल (16) प्रमुख हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि एनडीए फिलहाल बहुमत में है, लेकिन 2020 के मुकाबले उसकी सीटें कम हुई हैं, जिससे मुकाबला और भी रोचक होने की उम्मीद है।

सत्ताधारी NDA और महागठबंधन में सरगर्मी तेज

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी जीत की रणनीति बनाने में जुटे हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकें हो रही हैं और प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दोनों ही खेमे अपनी-अपनी कमजोरियों को दूर कर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं, जिससे इस बार बिहार का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Rohini Acharya: लालू परिवार में कलह की अटकलें तेज! रोहिणी आचार्य ने पिता और भाई को किया अनफॉलो, संजय यादव का बढ़ता प्रभाव बन रहा वजह!

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 22, 2025 11:05 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।