बिहार में विधानसभा चुनावों की आहट के बीच सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। महागठबंधन और NDA के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। अब नवरात्रि और दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक मौके पर भी राजनीति गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मां दुर्गा से बिहार को गरीबी और पलायन से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की थी, जिस पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कड़ा पलटवार किया है।
तेजस्वी पर भड़के गिरिराज सिंह
दरअसल, तेजस्वी यादव ने नवरात्रि के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था, “हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भुखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया। अब बिहार को इस दुख से उबारिए। जनसेवा के लिए हमें शक्ति दीजिए, ताकि हर घर समृद्धि और खुशहाली लाएं और नया बिहार बना सकें।” तेजस्वी ने इसके साथ ही सभी बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं थी।
जानें क्या है पूरा मामला
तेजस्वी की इस प्रार्थना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क गए और उन्होंने मंगलवार (23 सितंबर) को बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा “कपूत को मां दुर्गा आशीर्वाद नहीं देती हैं। अगर वो आशीर्वाद दे देंगी तो जीवन भर सत्ता के बारे में सोच भी नहीं सकते। उनके पिता लालू प्रसाद ने बिहार के लिए जो कुछ किया, वह अब कभी दोहराया नहीं जाएगा। करोड़ों बेटे मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगते हैं कि लालू जी का खानदान कभी सत्ता में न आए, नहीं तो बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ जाएगी। तेजस्वी जी ने गलत आशीर्वाद मांगा है।”
गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब भ्रम और खोखले वादों में नहीं फंसने वाली है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के शासन में बिहार ने अंधेरे का दौर देखा है, जिसे जनता भूली नहीं है।
बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजस्वी यादव पर पलटवार किया था, उन्होंने तेजस्वी के प्रार्थना पर पलटवार करते हुए X पर लिखा कि “प्रिय तेजस्वी बाबू! आपकी इस प्रार्थना पर अगर मां जगदंबा ने गंभीरता से विचार कर लिया तो इस चुनाव की छोड़िए, आप इस जीवन में सत्ता में नहीं आ पाएंगे। जिन समस्याओं का आपने जिक्र किया है, उनकी जड़ आपकी ही पार्टी RJD थी। राजद के जंगलराज में बिहार में न बिजली थी, न कानून-व्यवस्था और न ही अस्पतालों में डॉक्टर। मां दुर्गा की कृपा से पिछले 20 वर्षों में बिहार आपके पिता के कुशासन से निकलकर NDA के साथ नई उड़ान भरने को तैयार है। मां जगदंबा बिहार सहित पूरे देश पर आशीष बरसाएं।”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नवरात्रि जैसे धार्मिक पर्व को भी सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। तेजस्वी यादव लगातार महागठबंधन के जरिए जनता को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और अपने संदेशों में रोजगार, गरीबी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं। वहीं भाजपा और NDA के नेता उनके बयानों पर लगातार पलटवार कर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।