Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर बढ़ी नाराजगी! चिराग पासवान ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Bihar Assembly Elections 2025 : चिराग पासवान फिलहाल NDA के अंदर प्रमुख तौर पर चुनौती गतिरोध की पार्टी की हिस्सेदारी को लेकर है। LJP(R) लगभग 40 विधानसभा सीटों की मांग कर रही है, जबकि BJP इसे 22 से 27 सीटों तक सीमित रखना चाहती है। सीटों को लेकर यही विवाद गठबंधन में खींचतान का मुख्य वजह बन गया है

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:12 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी बिसात पर चिराग पासवान की चाल कुछ उखड़े- उखड़े से दिखने लगे हैं।

Chirag Paswan: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के लिए तारीखों का एलान हो चुका है। NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल मची है। दिल्ली से लेकर बिहार तक इसे लेकर मंथन चल रहा है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सबकी निगाहें चिराग पर टिकी हैं। वहीं सीट शेयरिंग के हलचल के बीच चिराग की पार्टी ने बड़ा फैसला लया है।

बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए कल पटना स्थित पार्टी कार्यालय में एक मीटिंग बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों और प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया है।


 “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के एजेंडा

बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सीट बंटवारे की रणनीति, एनडीए के भीतर तालमेल, और पार्टी के प्रचार अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, संगठन को जमीनी स्तर पर और मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करने और स्थानीय नेताओं के बीच समन्वय बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान बैठक में यह संदेश देना चाहते हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के विकास और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के एजेंडे पर अडिग है। वहीं, इस बैठक में कुछ नए नेताओं के पार्टी में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है।

सीट बंटवारे पर फंसी बात

चिराग पासवान फिलहाल NDA के अंदर प्रमुख तौर पर चुनौती गतिरोध की पार्टी की हिस्सेदारी को लेकर है। LJP(R) लगभग 40 विधानसभा सीटों की मांग कर रही है, जबकि BJP इसे 22 से 27 सीटों तक सीमित रखना चाहती है। सीटों को लेकर यही विवाद गठबंधन में खींचतान का मुख्य वजह बन गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।