Rahul Gandhi: 'उन्हें पता है बिहार चुनाव के नतीजे...'; जंगल सफारी पहुंचे राहुल गांधी पर BJP का तंज, पूछा- 'जानवरों से वोट मांगने के लिए आए हैं'

Rahul Gandhi Jungle Safari Row: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए रविवार (9 नवंबर) को चुनाव प्रचार थम जाएगा। एनडीए और महागठबंधन के तमाम नेता आखिरी दिन चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के जंगल सफारी का लुत्फ उठाया

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Rahul Gandhi Jungle Safari Row: जंगल सफारी घुमने के बाद राहुल गांधी फिर चुनावी रैली करने बिहार पहुंच गए हैं

Rahul Gandhi Jungle Safari Row: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक राजनीतिक तूफान के केंद्र में आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार (9 नवंबर) को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में 'जंगल सफारी' का आनंद लेने पहुंचे राहुल गांधी का मजाक उड़ाया। भगवा पार्टी ने उन पर चुनावी वास्तविकताओं के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया। बीजेपी ने कहा कि उन्हें पता है बिहार चुनाव के नतीजे इसलिए अब वह जंगल सफारी का दौरा कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जंगल सफाई के दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जंगल सफारी का आनंद उठा रहे हैं, क्या वे जनता को छोड़ जानवरों से वोट मांगने के लिए आए हैं?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। एनडीए और महागठबंधन के तमाम नेता आखिरी दिन चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच, राहुल गांधी ने रविवार को मध्य प्रदेश के जंगल सफारी का लुत्फ उठाया।


राहुल गांधी के जंगल सफारी पहुंचने पर मंत्री विश्वास सारंग ने न्यूज एजेसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार में चुनाव चल रहे हैं। अब चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जब चुनाव अपने चरम पर हैं। लेकिन राहुल गांधी जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं।

विश्वास सारंग ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है। वे उनकी रैलियों में भी नहीं आ रहे हैं। इसलिए वे जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। सारंग ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कभी गंभीरता से राजनीति नहीं करते। इसीलिए जनता भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। बिहार के क्या परिणाम होने वाले हैं, जानकर पहले ही राहुल गांधी जंगलों की तरफ आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि जब बिहार में चुनाव थे तो राहुल गांधी विदेश में घूम रहे थे। यह इस बात का प्रमाण है कि वे राजनीति के प्रति कितने गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब वे ऐसा कर रहे है। इससे पहले के चुनावों में भी वे देश छोड़कर विदेश चले जाते हैं। सारंग ने मजाकिए अंदाज में राहुल गांधी से पूछा कि वे बताएं कि चुनाव के वक्त जब नेता जनता के बीच वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं वे जंगलों में घूम रहे हैं, क्या वे जानवरों से वोट मांगने के लिए आए हैं? वे गंभीर नहीं है, उन्हें राजनीति की समझ नहीं है।

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर तीखा तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी के लिए एलओपी का मतलब पार्टीबाजी और पर्यटन का नेता है। जब बिहार में चुनाव होते हैं, तो वह छुट्टी पर चले जाते हैं। जब वे हार जाते हैं, तो वे चुनाव आयोग को दोष देते हैं और एच फाइल्स (छुट्टियों की फाइलें) पर एक पावरपॉइंट जारी करते हैं।"

राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने के लिए नर्मदापुरम जिले के एक सुरम्य हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे। इस दौरान रविवार सुबह वे जंगल सफारी पर निकले। लेकिन वह बहुत समय समय में फिर वापस लौट आए। इसके बाद वह बिहार में चुनावी रैली करने पटना रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें- गुजरात में ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार! भारत में कई जगह हमले की कर रहे थे तैयारी, हथियार सप्लाई करते हुए अरेस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।