Credit Cards

Bihar Chunav: NDA में सीट शेयरिंग के असमंजस के बीच चिराग ने लिया बड़ा फैसला, इन्हें सौंपी बिहार की कमान

Chirag Paswan : चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ बिहार मे सियासी गतिविधियां भी काफी देखी जा रही हैं। वहीं चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में चिराग पासवान और बीजेपी नेताओं के बीच चली लंबी बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से सीटों की मांग रखी गई

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: एलजेपी (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम उठाया है।

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सूबे में सियासी समर का बिगुल भी फूंका जा चुका हैबिहार में विधानसभा चुनाव आज से ठीक एक महीने बाद होना हैवहीं इस चुनावी महौल में राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। वहीं मंगलवार यानी 7 अक्टूबर 2025 को एलजेपी (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम उठाया है। चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एलजेपी (आर) सांसद अरुण भारती को बिहार का चुनाव प्रभारी और एलजेपी (आर) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

NDA में उलझी है सीट शेयरिंग की गुत्थी 

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान सोमवार यानी 6 अक्टूबर 2025 को हुआ है। बिहार में कुल दो फेज में मतदान होगा। पहले फेज की वोटिंग 6 नंवबर को तो वहीं दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होने वाला है। वहीं इस चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ बिहार मे सियासी गतिविधियां भी काफी देखी जा रही हैं। वहीं चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में चिराग पासवान और बीजेपी नेताओं धर्मेंद्र प्रधान व विनोद तावड़े के बीच करीब पचास मिनट तक चली बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से सीटों की मांग रखी गई।

चिराग ने रखी ही बड़ी मांग


जानकारी के मुताबिक, एलजेपी (आर) ने बिहार चुनाव में 45 से 54 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है और पार्टी उससे कम सीटें पर मानने को तैयार नहीं है। चिराग ने एलजेपी (आर) की जीती पांच की पांच लोकसभा सीटों के अंदर कम से कम दो-दो विधानसभा सीटों की मांग रखी है। चिराग ने 2024 के लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट को सीट बंटवारे का फॉर्मूला बनाने का दबाव बना रखा है, जिसके आधार पर ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। इस मांग के कारण एनडीए में सीट बंटवारे की गुत्थी अभी उल्झी नजर आ रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।